इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Indian women team won 3rd WC match : न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप () के 10वें मैच में इंडिया ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। भारतीय महिला टीम ने पहले खेलते हुए ‘प्लेयर आॅफ द मैच’ स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) के बेहतरीन शतकों की सहायता से 317/8 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसका सामना करने उतरी विंडीज की टीम सिर्फ 162 के स्कोर पर पुरी टीम पैविलियन लौट गई। और भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने मिलकर बनाया रिकॉर्ड Indian women team won 3rd WC match
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेजी से शुरूआत की। यस्तिका भाटिया ने 21 गेंदों में 31 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन वह ज्यादा देर तक टीक नहीं पाई और सातवें ओवर में 49 के स्कोर पर वह आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान मिताली राज (5) और दीप्ति शर्मा (15) भी जल्द ही आउट हो गई एवं भारत का स्कोर 14वें ओवर में 78/3 हो गया। यहाँ से स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी निभा दी।
स्मृति मंधाना ने लगाया अपनी करियर का पांचवा
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी निभाई जो वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। मंधाना ने अपना पांचवां और हरमनप्रीत कौर ने चौथा एकदिवसीय शतक लगाया। हरमनप्रीत कौर का यह लगातार तीसरे वर्ल्ड कप में शतक है। दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी की के चलते भारत ने 300 का आंकड़ा पार किया।
162 के स्कोर पर वेस्टइंडीज की टीम हुई ढ़ेर
बड़े लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने जबरदस्त शुरूआत की और पहले विकेट के लिए डियांड्रा डॉटिन (62) ने हेली मैथ्यूज (43) के साथ सिर्फ 12 ओवर में 100 रन बना डाले। 100 रनों के बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई और अगले 62 रनों में पूरी टीम सिर्फ 40.3 ओवर में ही आल आउट हो गई। इंडिया की तरफ से स्नेह राणा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, वहीं मेघना सिंह ने दो विकेट लिए।
16 मार्च को खेला जाएगा अगला मुकाबला
इंडियन टीम तीन मैचों में दूसरी जीत के साथ अंक सारणी में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है। 16 मार्च को भारतीय टीम अपना चौथा मुकाबला के इंग्लैंड साथ खेलेंगी।
Read More : Smriti Mandhana made a new record स्मृति मंधाना ने पहले महिला विश्व कप के दौरान हासिल किया ये कीर्तिमान
Also Read : Jhulan Goswami Equals World Record: वर्ल्ड कप में झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास
Connect With Us: Twitter Facebook