इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Indian Premier League 2022: आईपीएल सीजन 2022 के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में प्रवेश करने वाली दो नई फ्रेंचाइजी में से एक, लखनऊ की टीम ने आखिरकार अपने आधिकारिक नाम की घोषणा कर दी है। इस फ्रेंचाइजी को अब लखनऊ सुपर जाइंट्स के नाम से जाना जाएगा।
पिछले साल इस फ्रेंचाइजी को आरपीएसजी समूह के स्वामित्व वाले संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था। दूसरी तरफ इस लीग में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम अहमदाबाद की है, जिसे इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने 5635 करोड़ रुपये में खरीदा था।
Lucknow Super Giants
And here it is,
Our identity,
Our name…. ??#NaamBanaoNaamKamao #LucknowSuperGiants @BCCI @IPL @GautamGambhir @klrahul11 pic.twitter.com/OVQaw39l3A— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 24, 2022
लखनऊ के 3 रीटेनेड खिलाड़ी (Indian Premier League 2022)
लखनऊ की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले अपने 3 खिलाड़ियों को रीटेन किया था। इस टीम ने केएल राहुल, मार्कस स्टोनिस और रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ा है। लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को 17 करोड़ रूपए देकर मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रूपए देकर और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया हैं। लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम ने केएल राहुल को अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है।
अहमदाबाद भी खरीद चुकी है 3 खिलाड़ी (Indian Premier League 2022)
अहमदाबाद की टीम ने अपने 3 खिलाडियों के नाम पहले ही दे दिए थे। अहमदाबाद की टीम ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपए देकर और शुभमन गिल को 7 करोड़ रूपए देकर टीम में शामिल किया है। अहमदाबाद की टीम ने हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान भी बनाया है। लेकिन इस टीम ने अभी तक अपने आधिकारिक नाम की घोषणा नहीं की है।
10 टीमें होंगी लीग का हिस्सा (Indian Premier League 2022)
इस बार आईपीएल के 15वें सीजन में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। इस बार अहमदाबाद और लखनऊ की दो टीमों को आईपीएल से जोड़ा गया है। बीसीसीआई 2021 के आईपीएल में ही इस दोनों टीमों कों आईपीएल में लाना चाहती थी।
लेकिन कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उस समय इन दोनों ही टीमों को आईपीएल में नहीं लाया गया और इन दोनों टीमों को 2022 में लाने की बात की गई।
Indian Premier League 2022
Also Read : ICC Test Player Of The Year 2021 इंग्लिश कप्तान जो रुट को चुना गया साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी
Connect With Us: Twitter Facebook