इंडिया न्यूज़ | India won the toss : आज (28 अगस्त) एशिया 2022 का दूसरा और कप ग्रुप ए का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहेगा। क्योंकि भारतीय टीम 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद अपनी हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगा। इससे पहले दोनों ही टीमें इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थीं। आपको बता दें की यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। आज का मैच बहुत ही रोमांचक रहेगा।
भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
एशिया कप के दूसरे और गु्रप ए के पहले मुकाबले में टॉस का सिक्का उछला तो यह सिक्का भारतीय टीम के की ओर और टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में जाकर गिरा। जिसके बाद रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान ने कहा की अगर उनकी टीम टॉस जीत जाती तो वह भी पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते।
मैच के दौरान कोहली बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड
कोहली आज अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। विराट आज अपना 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। वह अगर यह मुकाबला खेलते है तो वह भारत के पहले खिलाड़ी बनेंगे जो तीनों फॉर्मेट में तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलेंगे। यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर पहले खिलाड़ी हैं।
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर पर रहेंगी नजरें
आपको बता दें की रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय T-20 मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मार्टिन गप्टिल से केवल 10 रन ही पीछे हैं। ऐसे में वह आज बड़ा किर्तिमान हासिल कर सकते है। वहीं एशिया कप के इस मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली पर सभी भारतीय समर्थकों की नजर रहेगी क्योंकि कोहली आराम करने के बाद टीम में वापसी कर रहे है। वहीं राहुल ने जिम्बाब्वे दौरे पर चोट से लंबे समय के बाद वापसी की थी, मगर वो जिम्बाब्वे दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।
पाकिस्तान की टीम जबरदस्त लय में
पाकिस्तान की टीम के रिजवान ने अबतक धमाकेदार वैटिंग करते हुए 12 हाफ सेंचुरी और 1 सेंचुरी जड़ी है। अभी पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला जमकर बोल रहा है। बाबर ने पिछले 27 मुकाबलों में 1005 रन बना चुके हैं। पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ भी जबरदस्त लय में है उन्होंने 22 मैच में 26 और शादाब खान इतने ही मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
दोनों टीमों प्लेइंग XI
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शहनवाज दहानी।
Read More : एशिया कप में अफगानिस्तान ने किया जीत से आगाज, एकतरफा मुकाबले में श्री लंका को 8 से हराया
Also Read : वर्ल्ड चैम्पियनशिप के सेमी फाइनल में हारी सात्विक-चिराग की जोड़ी, कांस्य पदक जीतने में रही सफल
Also Read : फीफा ने भारतीय फुटबॉल संघ से हटाया बैन, भारत में ही आयोजित होगा U17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube