India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 37वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। एकतरफा मुकाबले में भारत ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की है। मैच में भारत ने अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज 27.1 ओवरों में 83 रन पर ऑलआउट हो गए।
जडेजा का फिफर
इस मैच में जडेजा ने पांच विकेट लिए। मैच में जडेजा ने 9 ओवर में एक ओवर मेडन करते हुए 33 रन पर पांच विकेट चटकाए। जडेजा ने सबसे पहले कप्तान टेम्बा बावुमा को बोल्ड आउट किया। इसके बाद हेनरिक क्लासेन को पगबाधा आउट किया। साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज डेविड मिलर को बोल्ड किया। वहीं, आलराउंडर मार्को जानसेन को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया। इसके बाद केशव महाराज को बोल्ड किया और अपने पांचवे विकेट के लिए रबाडा को अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट किया। विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले वह पहले स्पिनर बनें।इसके साथ ही जडेजा ने 15 गेंदों पर 29 रन का पारी खेली।
कोहली ने की सचिन की बराबरी
मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली और वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 शतकों की बराबरी की। अबतक विश्वकप में शानदार खेल दिखा रही प्रोटियाज टीम भारतीय टीम के सामने बेदम दिखी। छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए।