India Squad vs Australia:बीसीसीआई ने शुक्रवार (2 दिसंबर 2022) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा की। बता दें हरमनप्रीत कौर कप्तानी समभालेंगी ।पूजा वस्त्राकर यह सीरीज नहीं खेलेंगी। वहीं, ऑलराउंडर स्नेह राणा को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। हरलीन देओल और यस्तिका भाटिया की टीम में वापसी हो रही है। इन दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और एशिया कप से बाहर किया गया था।
यह खिलाड़ी टीम से बाहर
स्नेह राणा के अलावा चयनकर्ताओं ने किरण नवगीरे और दयालन हेमलता को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। यह दोनों एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया में शामिल थीं। इसके अलावा अनकैप्ड अंजलि सरवानी को भी सीनियर टीम में जगह दी गई है। ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में डेब्यू कर सकती हैं। वहीं, देविका वैद्य की भी सीनियर टीम में चार साल बाद वापसी हुई है।
नौ दिसंबर से शुरु होगी टी20 सीरीज
बीसीसीआई ने साथ ही मोनिका पटेल, अरुंधती रेड्डी, एसबी पोखरकर, सिमरन बहादुर को नेट बॉलर्स के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहने को कहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत नौ दिसंबर को होगी। पहला मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का अंत 20 दिसंबर को होगा।
टीम इस प्रकार है- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष, हरलीन देओल।