इंडिया न्यूज़ | India beat Hong Kong : आज (31 अगस्त) को एशिया कप 2022 का पांचवा मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला भारत और हांग कांग के बीच खेला गया। यह मैच दूबई के इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला गया था। आपको बता दें की इस से पहले भारतीय टीम ने अपने एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी।
वहीं आज के मुकाबले में हांग कांग की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया टीम ने 2 विकेट गंवाकर 192 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हांग कांग की टीम ने 20 ओवर खेल कर 152 रन ही बना पाई। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 40 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सुपर फॉर में स्थान अर्जित कर लिया है।
सुर्यकुमार यादव ने खेली तुफानी पारी
भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की। वही कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर आयुष शुक्ला की गेंद पर एजाज खान के हाथों में कैच थमा बैठे। उनके केएल राहुल भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 36 रन बनाए और मोहम्मद गजनाफर की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया और नाबाद 44 गेंदें खेलकर 59 रन बनाए। उनका साथ चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुर्यकुमार यादव ने दिया। सुर्यकुमार यादव ने तेजी से रन बनाए और महज 26 गेंदें खेलकर नाबाद 68 रन बनाए।
152 रन ही बना पाई हांग कांग
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांग कांग की टीम 20 ओवर खेल कर 152 रन हीं बना पाई और यह मुकाबला 40 रनों से गंवा दिया। वही हांग कांग की टीम में से सर्वाधिक रन बाबर हायत ने बनाए। उन्होंने 35 गेंदों में 41 रन बनाए। वहीं किंचित शाह ने 28 गेंदें खेली और 30 रन बनाए। हांग कांग की टीम की तरफ से जीशान अली ने 17 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए
Also Read : वर्ल्ड टीटी चैम्पियनशिप 2022 से शरत कमल हुए बाहर, साथियन करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व
Also Read : जापान ओपन 2022 के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे प्रणॉय, शिखा गौतम और अश्विनी भाट की जोड़ी को मिली हार
Also Read : रॉयल रेंजर्स फुटबॉल क्लब ने बनाई शानदार जीत
Also Read : हमारे गेंदबाजों को मिला सटीक लेंथ की गेंदबाजी का इनाम
Also Read : हांगकांग की 17 सदस्यों की टीम में 16 खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान के
Also Read : एशिया कप में भारत की शानदार जीत, कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाक को 5 विकेट से दी मात
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube