इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND W vs NZ W ODI Series 2022: भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच क्वीन्सटाउन के जॉन डेविस ओवल पर खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 3 विकेटों से हराकर इस वनडे सीरीज पर 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय महिला टीम को इस सीरीज में अब तक निराशा ही मिली है।
इस दौरे पर अब तक भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इससे पहले टी-20 सीरीज गवांने के बाद अब भारत ने वनडे सीरीज भी गवां दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 279 रन पर आल आउट हो गई। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पारी के आखिरी ओवर में इस मैच को जीता।
हरमनप्रीत फिर फेल (IND W vs NZ W ODI Series 2022)
हरमनप्रीत कौर पिछले लम्बे समय से अपने करियर के खराब दौर से गुजर रही हैं। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी पारी खेले काफी लंबा अरसा हो गया है। उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीये शतक जुलाई 2017 में बनाया था। उसके बाद अगले 5 सालों में वें पूरी तरह फ्लॉप रही हैं और अब उनकी फॉर्म को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
भारत के कईं दिगज्जो ने टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठाये हैं। क्योंकि मौजूदा वनडे सीरीज में भी हरमनप्रीत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस सीरीज के 3 एकदिवसीये मैचों में हरमनप्रीत ने सिर्फ 33 रन बनाये हैं। इस वनडे सीरीज से पहले खेले गए टी-20 मैच में भी हरमनप्रीत ने निराश ही किया था और
अब इस वनडे सीरीज के तीन मैचों में भी हरमनप्रीत ने क्रमशः 10, 10 और 13 रन ही बनाये हैं। तीसरे वनडे में तो हरमनप्रीत अजीबो-गरीब तरीके से रन आउट हुई। हरमनप्रीत कौर ने क्रीज पर सुस्ती दिखाई और इसी चक्कर में वें रन आउट हो गई। वर्ल्ड कप से पहले हरमनप्रीत का ऐसा प्रदर्शन भारत के लिए चिंता का विषय बन गया है।
डाउन बनी प्लेयर ऑफ़ द मैच (IND W vs NZ W ODI Series 2022)
✅ 3 wicket win
✅ @kfcnz ODI Series win
✅ 2nd highest successful chase in ODI history#NZvIND pic.twitter.com/lKCDBG1rn9— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) February 18, 2022
भारत के 279 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने महज 14 रन पर ही अपने 2 विकेट गवां दिए थे। लेकिन इसके बाद एमी सैटर्थवेट (59) और एमीला केर (67) ने तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की शतकीय साझेदारी करके अपनी टीम को मैच में वापसी कराई।
इसके बाद लौरेन डाउन ने तेजी से रन बटोरे और उन्होंने 52 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली। वें अपनी टीम को मैच जीताकर ही वापिस लौटी। उनकी इस शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारत को मिली थी अच्छी शुरुआत (IND W vs NZ W ODI Series 2022)
न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम को शानदार शुरुआत मिली। पहले विकेट के लिए शेफाली और मेघना के बीच 100 रन की शतकीय साझेदारी हुई। मेघना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 61 रन बनाए।
वहीं शेफाली ने भी 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के बाद दीप्ति शर्मा ने भारतीय पारी को अच्छा फिनिश दिया और नाबाद 69 रनों की पारी खेली। कप्तान मिताली ने 23 रन बनाये और हरमनप्रीत एक बार फिर फ्लॉप रही।
IND W vs NZ W ODI Series 2022
Also Read : Simon Katich Resigns: सनराइज़र्स हैदराबाद के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा
Also Read : IND vs WI 2nd T20I: विराट और रोहित के पास टी-20 का किंग बनने का मौका
Also Read : IND vs WI 2nd T20 Records: बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब चहल, दूसरे टी-20 में कर सकते हैं कमाल
Connect With Us: Twitter Facebook