इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND vs WI 3rd T20I Result: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से मात देकर इस टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले अहमदाबाद में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज भी भारत ने 3-0 से अपने नाम की थी।
वेस्टइंडीज की टीम के लिए यह भारतीय दौरा भुलाने वाला होगा, क्योंकि इस दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम ने 6 मैच खेले और वें एक भी मैच नहीं जीत सके। भारत की टीम टी-20 सीरीज के तीनों मैच जीतकर आईसीसी टी-20 रैंकिंग्स में भी टॉप पर पहुंच गई है।
That's that from the final T20I as #TeamIndia win by 17 runs to complete a 3-0 clean sweep in the series.
Scorecard – https://t.co/2nbPwNh8dw #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/u5z5CzD44b
— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
सूर्या बने प्लेयर ऑफ़ द मैच (IND vs WI 3rd T20I Result)
सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही और ऋतुराज गायकवाड़ महज 4 रन बनाकर पविलियन लौट गए। इसके बाद श्रेयस और किशन ने भारत की पारी को आगे बढ़ाना शुरू ही किया था की यें दोनों भी आउट होकर पविलियन लौट गए।
इनके पीछे पीछे रोहित भी आउट होकर वापिस लौट गए। इसके बाद सूर्या कुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और भारत का स्कोर 20 ओवर के बाद 184 तक पहुंचा दिया। सूर्या कुमार यादव ने शानदार 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। प्लेयर ऑफ़ द मैच के साथ-साथ सूर्या को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।
वेटइंडीज़ ने किया निराश (IND vs WI 3rd T20I Result)
भारत के 184 रनों के जवाब में बल्लेबाजी के लिए आई वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनका पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया। अपनी पारी के तीसरे ओवर में वेस्टइंडीज को एक और झटका लग गया। इसके बाद पूरन और पॉवेल ने वेस्टइंडीज की पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया।
लेकिन ये साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी और हर्षल ने पॉवेल को वापिस पविलियन भेज दिया। पूरन ने अच्छी बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन वें अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अंत में भारत ने ये मैच 17 रन से जीत लिया और इस सीरीज को भी 3-0 से अपने नाम किया।
टी-20 रैंकिंग में भारत टॉप पर (IND vs WI 3rd T20I Result)
CHAMPIONS ?#TeamIndia pic.twitter.com/9CRlRacaff
— BCCI (@BCCI) February 20, 2022
आईसीसी टी-20 रैंकिंग्स में भारत की टीम टॉप पर पहुंच गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारत की टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग्स में नंबर-2 पर थी, लेकिन इस सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करते ही भारत की टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग्स में नंबर-1 पर पहुंच गई है। इस टी-20 सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम आईसीसी टी-20। रैंकिंग के टॉप पर थी, लेकिन ये सीरीज खत्म होते होते भारत ने टी-20 की बादशाहत अपने नाम कर ली।
इस दौरे पर वेस्टइंडीज (IND vs WI 3rd T20I Result)
- पहला वनडे
भारत 6 विकेट से जीता - दूसरा वनडे
भारत 44 रनों से जीता - तीसरा वनडे
भारत 96 रनों से जीता - पहला टी-20
भारत 6 विकेट से जीता - दूसरा टी-20
भारत 8 रनों से जीता - तीसरा टी-20
भारत 17 रनों से जीता
IND vs WI 3rd T20I Result
Connect With Us: Twitter Facebook