India News (इंडिया न्यूज़),IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेले गए पांच मैचों के सिरीज का पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में भारतीय टीम को 4 रनों से हार मिली थी। वहीं दूसरा मैच कल गयाना में खेला जाएगा। गयाना में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम अपनी गलती से सबक लेकर मैदान पर उतरेगी। वहीं, कैरेबियाई टीम पिछले मैच के प्रदर्शन को गयाना में भी दोहराना चाहेगी।
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20
दूसरा टी-20 गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी कठिन काम माना जाता है। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस ग्राउंड पर एक बार भी 200 का आंकड़ा पार नहीं हो सका है। तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स का भी गयाना के इस मैदान पर जमकर बोलबाला रहता है।
पिच का हाल
आकड़ो की माने तो गयाना के इस मैदान पर अब तक कुल 27 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 13 मैचों में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 10 मैचों में चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है। पहली इनिंग में इस मैदान पर एवरेज स्कोर 122 का रहता है, तो दूसरी पारी में औसतन स्कोर सिर्फ 93 रन का है।
पहले टी-20 में भारतीय बल्लेबाजो ने किया था निराश
बता दे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हालाकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू मुकाबले में ही तिलक वर्मा बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे। युवा बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए महज 22 गेंदों पर 39 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और तीन छक्के निकले थे। वहीं, सूर्यकुमार यादव वनडे की तरह ही पहले टी-20 में भी आउट ऑफ फॉर्म नजर आए थे।
पहले मुकाबले में गेंदबाजों ने किया था शानदार प्रर्दशन
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय युवा गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्दा रहा था। अर्शदीप सिंह अपनी रफ्तार के दम पर छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे। वहीं, मुकेश कुमार ने भी किफायती गेंदबाजी की थी। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने भी शानदार प्रर्दशन किया था।