IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया इस मैदान पर दूसरी बार एकदिवसीय मैच खेलेगी। इसके अलावा श्रीलंका यहां पर पहली बार वनडे मैच खेलने उतरेगी। भारतीय टीम गुवाहाटी और कोलकाता में खेले गए वनडे मैच जीतकर सीरीज में निर्णयायक बढ़त बना चुकी है। इंडिया ऐसे में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इसके अलाव मेहमान टीम जीत के साथ श्रृंखला खत्म करने का प्रयास करेगी। इस अंतिम मैच के लिए टीम इंडिया में बदलाव किए ही जाएंगे।
तीसरे मैच में हो सकते हैं ये बदलाव
तीसरे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन मे बदलाव होने तो तय हैं। इस मैच में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन शामिल किया जा सकता है। इसकी वजह उनका बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। वहीं, बीते दो एकदिवसीय मैचों में उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। टीम में बदलाव होना इसलिए भी तय है क्योंकि भारत सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकूमार यादव भी नजर आ सकते हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल भी आखिरी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में दिखाई दे सकते हैं।
भारत के पास है यह सुनहरा मौका
बता दें कि तीसरे वनडे में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। किसी एक देश के खिलाफ भारत और ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में संयुक्त रूप से 95-95 मुकाबले में जीत दर्ज की है। अगर भारतीय टीम तीसरे वनडे में श्रीलंका को हरा देती है तो वह ऑस्ट्रेलिया को इस मामले में पछाड़ देगी। ऐसे में इंडिया वनडे इतिहास में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला देश बन जाएगा। जानकारी दे दें कि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 141 वनडे में से 95 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 164 एकदिवसीय मैचों में से 95 मैच जीते हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI–
रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और उमरान मलिक।
यह भी पढ़ें: भारत ने जीत के साथ की हॉकी विश्व कप की शुरुआत, स्पेन को 2-0 से हराया