इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND vs SL Bengaluru Test: भारत और श्री लंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु में खेला जाने वाला यह टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट है। रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान यह पहला पिंक बॉल टेस्ट है।
इससे पहले भारत रोहित की कप्तानी में इस सीरीज का पहला टेस्ट पारी और 222 रन से जीत चुका है। अब भारत की नजर इस मैच को जीतकर अपने घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत पर है। भारत अब तक अपने घर में पिछली 14 टेस्ट सीरीज जीत चुका है। भारत की टीम ने ये कारनामा विराट कोहली की कप्तानी में किया है।
लेकिन अब कप्तान रोहित घर में इस सीरीज जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। बेंगलुरु टेस्ट भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।
IND vs SL Bengaluru Test
IND vs SL Bengaluru Test
Also Read : IND vs SL 2nd Test Preview: बेंगलुरु टेस्ट में भारत की नजर क्लीन स्वीप पर, अक्षर को मिल सकता है मौका
Also Read : Jhulan Goswami Equals World Record: वर्ल्ड कप में झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास
Connect With Us: Twitter Facebook