इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
IND vs SL 2nd T20 1st Inning Live Score : इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की और से ओपनिंग बल्लेबाज प्रथम निसानका और गुनाथिल्लेके ने पारी की शुरूआत की। 20 ओवर खेलकर श्रीलंका ने 183-5 रन बनाए।
पाथुम निसानका ने 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भुवनेश्वर की गेंद पर LBW आउट हो गए है। गुनाथिल्लेके 38 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर कैच आउट हो गए है। असलंका महज 2 गेंदें खेलकर चहज की गेंद पर आउट हो गए है। कामिल मिश्रा महज 1 रन बनाकर हश्रल पटेल की गेंद पर श्रेय्यस के हाथों कैच थमा बैठे। चांदीमल बुमराह की गेंद पर रोहित के हाथ में कैच थमा बैठे। दसुन सनाका 47 रन बनाकर नाबाद रहे। उनका साथ करूणारत्ने ने दिया।
´
वहीं श्रीलंका ने 2 बदलाव करते हुए जेफरी वेंडरसे और जेनिथ लियानागे की जगह बिनुरा फर्नांडो और दनुष्का गुणथिलक को मौका दिया है। दूसरे टी-20 मैच से पहले बारिश खेल का मजा बिगाड़ सकती थी। धर्मशाला में मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट किया हुआ है। वहां आज सुबह और दिन में भी बारिश हुई थी।
श्रीलंका के लिए करो या मरो का मुकाबला IND vs SL 2nd T20 1st Inning Live Score
अगर आज भी श्रीलंका ये मैच हार जाती है तो वह सीरीज से बाहर हो जाएगी। इन दोनों टीमों के बीच 23 टी20 मैच खेले है जिसमें से भारत ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले काफी दिनों से शानदार रहा है। टी20 में इस समय भारतीय टीम पहले स्थान पर है। अभी हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से सीरीज हराई है और भारत श्रीलंका को भी सीरीज में हराकर क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगा।
पहले मैच में फेल रही थी श्रीलंका की पारी
पहले टी20 में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था। निसानका भुवनेश्वर कि पहली ही गेंद पर आउट हो गए। कामिल मिश्रा 13 रन बनाकर रोहित के हाथों में कैच थमा बैठे। जेनिथ लियनेज 11 रन बनाकर वेंकटेश अय्यर की गेंद पर सेमसन के हाथों आउट हो गए।
दूसरी तरफ दिनेश 10 रन बनाकर रविंद्र की गेंद पर ईशान के हाथों स्टम्प आउट हो गए थे। दसुन शनाका ने महज 3 रन बनाए और चहल की गेंद पर भुवनेश्वर को कैच थमा बैठे। चमिका करूणारत्ने 21 रन बनाकर पैविलियन कि ओर चलते बने। श्रीलंका टीम में सबसे ज्यादा रन चरिथ असालंका ने बनाए। उन्होंने 53 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनका साथ दुश्मंथा चमीरा ने दिया था।
गायकवाड़ हुए सीरीज से बाहर
मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। ऋतुराज गायकवाड भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है।
लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मैच में ईशान किशन ने 89 रन की बेहतरीन पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की थी। वहीं, नंबर-3 पर खेले श्रेयस अय्यर ने भी अपने बल्ले से कमाल दिखाया था और नाबाद 57 रन बनाए थे। दोनों ने भारत को 199 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी। आज देखना होगा की यह दोबारा कमाल कर पातें है या नहीं।
India Playing Xl
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
Sri Lanka Playing Xl
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, कामिल मिशारा, चरिथ असलंका, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), चमिका करुणारत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, दनुष्का गुणथिलक।
Read More : IND vs SL 2nd T20 Toss live 2nd T20 भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी फैसला लिया
Connect With Us: Twitter Facebook