इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA Sunil Gavaskar : भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल जोहान्सबर्ग टेस्ट के बाद एक बार दोबारा केपटाउन टेस्ट में भी भारत को अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके। सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी की हाफ सेंचुरी को छोड़ दें, तो मयंक इस पूरी सीरीज में थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। मयंक अग्रवाल केपटाउन के निर्णायक टेस्ट मैच की पहली पारी में भी मात्र 15 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने।
शॉट सेलेक्शन को लेकर गावास्कर नाराज (IND vs SA Sunil Gavaskar)
केपटाउन टेस्ट में मयंक अग्रवाल कगिसो रबाडा की एक आउट स्विंग गेंद को खेलने की कोशिश कर रहे थे और इसी प्रयास में वें अपना विकेट भी गंवा बैठे। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मयंक के आउट होने के तरीके और उनके शॉट सेलेक्शन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के सलामी बल्लेबाज स्विंग होती हुई गेंदों के खिलाफ काफी परेशानी का सामना करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फॉर्मेट के हिसाब से करना होता है मेंटल एडजस्टमेंट (IND vs SA Sunil Gavaskar)
भारत की टीम के लिए केपटाउन टेस्ट में सलामी साझेदारी कुछ खास नहीं रही थी। मयंक अग्रवाल मात्र 15 रन बनाकर और केएल राहुल 12 रन बनाकर खेल शुरू होने के पहले घंटे के भीतर ही आउट होकर पविलियन वापस लौट गए थे। सुनील गावास्कर ने आगे कहा कि आपको अलग-अलग फॉर्मेट के हिसाब से अपना मेंटल एडजस्टमेंट करना होता है। खेल के लिए मानसिक रूप से तैयारी का एक यही तरीका होता है।
टी20 फॉर्मेट को दिया दोष (IND vs SA Sunil Gavaskar)
गावस्कर ने भारत के बल्लेबाजों की बाहर जाती गेंदों पर बल्ला अड़ाने वाली आदत की आलोचना की और इसे पूरी तरह से टी-20 फॉर्मेट का दोष बताया। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद गावस्कर ने कहा कि अग्रवाल जब बॉल को मिडिल करते हैं तब उनसे बेहतरीन और कोई भी नहीं लगता है और इसी वजह से उनके पास गेंद को पुश करके खेलने का बेहतरीन तरीका है।
लेकिन देखिए वह बॉल को अपनी रीच से दूर खेलने के लिए गए जिससे उन्हें परेशानी हुई और वें अपना विकेट गवां बैठे। सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी के अर्धशतक को छोड़ दें तो मयंक इस सीरीज की अगली 4 पारियों में महज 68 रन बनाए हैं। जों कि भारत के लिए चिंता का विषय है।
IND vs SA Sunil Gavaskar
Connect With Us: Twitter Facebook