इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA ODI Series Updates : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होनी है। इस वनडे सीरीज के लिए भारत की ODI टीम इक्कठी हो चुकी है। भारत दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। जिसकी शुरूआत 19 जनवरी से होनी है। वनडे टीम में हिस्सा विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे कई प्लेयर्स टेस्ट सीरीज के लिए पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में हैं।
सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो (IND vs SA ODI Series Updates)
भारत की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं जिसमें उनके साथ भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, ईशान किशन और युजवेंद्र चहल दिखाई दे रहे हैं। सूर्या ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा कि आने वाली चुनौतियों के लिए हम अपने लड़कों के साथ तैयार हैं।
राहुल को सौंपी गई टीम की कमान (IND vs SA ODI Series Updates)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा पूरी तरह फिट नहीं हो पाए थे। जिसके कारण उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान चुना गया है और जसप्रीत बुमराह को टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राहुल ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी। लेकिन भारत को उस मुकाबले में सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।
युवा खिलाड़ियों को भी दिया गया है मौका (IND vs SA ODI Series Updates)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। ऋतुराज और वेंकटेश ने पिछले साल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है। इन सब के अलावा अनुभवी खिलाड़ियों जैसे शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन को भी वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। अश्विन की 4 साल के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।
वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम (IND vs SA ODI Series Updates)
केएल राहुल (C), जसप्रीत बुमराह (VC), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज
IND vs SA ODI Series Updates
Also Read :Pro Kabaddi League Season 8 जीत के साथ दबंग दिल्ली टॉप पर, यू मुम्बा और पटना को भी हुआ फायदा
Connect With Us: Twitter Facebook