इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA Capetown Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 113 रन जीता था और सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से मात देकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है।
पहली बार अफ्रीका में सीरीज जीतना चाहेगा भारत (IND vs SA Capetown Test)
बता दें कि भारत अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता है और ऐसे में अब तीन टेस्ट मैचों की ये सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। यहां से भारत की नजर सीरीज का अंतिम टेस्ट जीत कर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। दक्षिण अफ्रीका को पहली बार उनके घर में मात देने के लिए भारत को गाबा और सेंचुरियन वाला कारनामा फिर से दोहराना होगा।
कंगारूओं का भी 32 साल का घमंड तोड़ा (IND vs SA Capetown Test)
2021 की शुरूआत में ही भारत ने आस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान में हराकर उनके घमंड को चकनाचूर किया था। गाबा के मैदान पर कंगारू टीम 32 साल से कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी थी। लेकिन भारत की युवा टीम ने गाबा टेस्ट मैच की चौथी पारी में 328 का लक्ष्य चेस करके आस्ट्रेलिया को 32 साल बाद गाबा के मैदान में धूल चटाई थी।
2021 के अपने आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका का सेंचुरियन का किला भी भेद दिया। भारत पहली बार अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन में हराने में कामयाब रहा।
सेंचुरियन के बाद अब केपटाउन की बारी (IND vs SA Capetown Test)
भारत ने सेंचुरियन की तरह ही केपटाउन में भी आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। भारत ने अब तक केपटाउन में पांच टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। 2018 में यहां खेले गए आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रन से हाराया था। भारत की टीम इस मैदान पर अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी।
कप्तान एल्गर का केपटाउन में अच्छा रिकॉर्ड (IND vs SA Capetown Test)
दूसरे टेस्ट मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका के दो ही खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा परेशान किया था। बल्लेबाजी में कप्तान डीन एल्गर और गेंदबाजी में कगिसो रबाडा। केपटाउन में भी इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। रबाडा ने इस मैदान पर 6 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 35 विकेट हैं।
दूसरी ओर कप्तान एल्गर ने इस मैदान पर खेले 10 टेस्ट मैचों में 708 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। अगर भारत पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतना चाहता है तो केपटाउन में इन दोनों खिलाड़ियों से पार पाना होगा और दोनों के खिलाफ एक प्लान के तहत मैदान में उतरना होगा।
IND vs SA Capetown Test
Also Read : IND vs SA ODI Series Updates 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंची
Also Read :Pro Kabaddi League Season 8 जीत के साथ दबंग दिल्ली टॉप पर, यू मुम्बा और पटना को भी हुआ फायदा
Connect With Us: Twitter Facebook