इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA 3rd Test Day 3 Live : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 210 रनों पर आलआउट करने के बाद अपनी दूसरी पारी में भारत 4 विकेट खो चुका है।
तीसरे दिन भारत ने 57/2 से आगे खेलना शुरू किया और दिन की दूसरी ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर मार्को जेन्सन की गेंद पर आउट हो गए। उससे अगले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे भी 1 रन बनाकर अपनी विकेट गंवा बैठे।
खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन है। कप्तान विराट कोहली 16 रन बनाकर और ऋषभ पंत 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
दूसरा दिन रहा भारत के नाम (IND vs SA 3rd Test Day 3 Live)
केपटाउन टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 210 रन पर समेट कर 13 रन की बढ़त भी हांसिल की। इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने से पहले भारत 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना चुका है।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने भी 2-2 विकेट लिए। 1 विकेट शार्दूल ठाकुर के खाते में गया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए।
बुमराह की शानदार गेंदबाजी (IND vs SA 3rd Test Day 3 Live)
केपटाउन टेस्ट का दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 7वीं बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी बार और सेना कंट्रीज में पांचवीं बार 5 विकेट लिए। बुमराह की धारदार गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लाचार नजर आए। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को 13 रन की लीड दिलाई।
भारत की प्लेइंग-11 (IND vs SA 3rd Test Day 3 Live)
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 (IND vs SA 3rd Test Day 3 Live)
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसन, तेंबा बावूमा, काइल वेरेना (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआन ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।
IND vs SA 3rd Test Day 3 Live
Also Read : IND vs SA 3rd Test Day 3 अगर फतेह करना है केपटाउन का किला, तो दूसरी पारी में बनाने होंगे 300 से ज्यादा रन
Connect With Us: Twitter Facebook