इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA 3rd Test Day 2 Live : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरे टेस्ट केपटाउन में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरूआत भारत के लिए शानदार रही। दूसरे दिन की दूसरी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह भारत को सफलता दिला दी।उन्होंने एडेन मार्करम को क्लिन बोल्ड कर पविलियन वापिस भेज दिया। मार्करम 8 रन बनाकर आउट हुए।
मार्करम के आउट होने के थोड़ी देर बाद ही उमेश यादव ने केशव महाराज को भी 25 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। लंच तक अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन है। कीगन पीटरसन 40 रन बनाकर और वैन डर डूसन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय गेंदबाजों पर होगी नजर (IND vs SA 3rd Test Day 2 Live)
केपटाउन की इस पिच पर टेस्ट मैच की पहली पारी का औसत स्कोर 328 रन है। इस मैदान पर हर पारी में औसत स्कोर काफी कम होता जाता है और चौथी पारी में इस मैदान पर औसत स्कोर सिर्फ 161 रन ही है। ऐसे में अगर भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में कम स्कोर पर आलआउट कर देती है, तो भारत के पास दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में बड़ा टारगेट देना का मौका होगा।
दक्षिण अफ्रीका को सस्ते में आलआउट करने की पूरी जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर पर होगी। बुमराह ने टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर का विकेट लेकर अपनी धार दिखा दी है।
क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की रणनीति (IND vs SA 3rd Test Day 2 Live)
भारत की टीम अगर दक्षिण अफ्रीका को 200 या 220 के आसपास रोक देती है, तो भारत को इस टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 230 से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा।
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका का प्रयास होगा कि वें अपनी पहली पारी में 250 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करके भारतीय टीम को दबाव में डाले। अगर दक्षिण अफ्रीका इस मैच को जीतना चाहता है तो, उसे हर हाल में अपनी पहली पारी में 250 से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा।
1-1 की बराबरी पर खड़ी है सीरीज (IND vs SA 3rd Test Day 2 Live)
सेंचुरियन में सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने 113 रन से जीत कर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। लेकिन दूसरे ही टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए 7 विकेट से मैच जीत लिया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। जिसके कारण केपटाउन टेस्ट ही सीरीज के लिहाज से निर्णायक टेस्ट मैच है। भारत की नजर यह टेस्ट मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने पर होगी।
IND vs SA 3rd Test Day 2 Live
Connect With Us: Twitter Facebook