इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND vs SA 3rd ODI Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज केपटाउन के नूलैंड्स के मैदान पर खेला जाएगा। भारत की टीम को 19 जनवरी को हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा और 21 जनवरी को सीरीज के दूसरे मैच में भी 7 विकेटों से हार झेलनी पड़ी।
जिसका नतीजा यह निकला की भारत अब टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी गवां चूका है। आज इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन में खेला जाएगा और इस मैच में भारत अपने सम्मान के लिए खेलेगा। इस मैच में भारत की टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
क्या हो सकते हैं बदलाव (IND vs SA 3rd ODI Updates)
केपटाउन में होने वाले सीरीज के आखिरी वनडे में भारत की टीम श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल कर सकती है। क्योंकि श्रेयस अय्यर सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बिलकुल ही फ्लॉप साबित हुए। इस सीरीज के 2 मुकाबलों में उनके बल्ले से सिर्फ 28 रन ही निकले हैं।
जो की भारत के लिए एक चिंता का विषय है। इसलिए भारत की टीम उन्हें आखिरी वनडे में ड्राप करके, सूर्या कुमार यादव को टीम में जगह देने के बारे में सोच सकती है। वेंकटेश अय्यर को नंबर 6 पर एक फिनिशर के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन उनका प्रदर्शन भी इन दोनों मैचों में कुछ ख़ास नहीं रहा है। वे इन 2 मैचों में महज़ 24 रन ही बना पाए हैं।
लेकिन बावजूद इसके उन्हें टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार को भी टीम से ड्राप किया जा एकता है, क्योंकि उनका प्रदर्शन भी इस सीरीज के दोनों मैचों में काफी खराब रहा है। सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में उन्हें 1 भी विकेट हांसिल नहीं हुआ। इसके बाद भारत स्पिन डिपार्टमेंट में भी बदलाव कर सकता है।
इस मैदान पर रिकॉर्ड बेहतर (IND vs SA 3rd ODI Updates)
केप टाउन के न्यूलैंड्स के मैदान पर भारत का अभी तक का पिछले रिकॉर्ड काफी बेहतर है। इस मैदान पर भारत की टीम अब तक कुल 5 वनडे मैच खेल चुकी है। जिसमें भारत ने 3 मुकाबलों में जीत हांसिल की है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उम्मीद यही है की भारत इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच जीतकर इस मैदान पर अपना रिकॉर्ड ओर बेहतर करे।
क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत इस मैदान पर 4 मैचों में से 2 ही मैच जीत सका है और 2 में उसे हार झेलनी पड़ी है। दोनों टीमें इस मैदान पर आखिरी बार 2018 की वनडे सीरीज में भिड़ी थी। जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।
IND vs SA 3rd ODI Updates
Also Read : Harbhajan Singh Covid Positive हरभजन सिंह को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया के जरिये दी इस बात की जानकारी
Connect With Us: Twitter Facebook