इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA 2nd Test Day 3 Live : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन शुरू होने में थोड़ा ही वक्त बचा है। भारत अपनी दूसरी पारी में 58 रनों की बढ़त ले चुका है। दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं।
भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट होकर पविलियन लौट चुके हैं। केएल राहुल 8 और मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर आउट हुए। दिन खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 35 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
पुजारा-रहाणे ने संभाली भारत की पारी (IND vs SA 2nd Test Day 3 Live)
भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पुजारा और रहाणे ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए नाबाद 41 रनों की साझेदारी की। पुजारा ने 83 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और वें फिलहाल 42 गेंदो पर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मैच के तीसरे दिन भारत को इन दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अगर ये दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल होते हैं तो भारत मजबूत स्थिती में आ जाएगा। इसी टेस्ट मैच की पहली पारी में पुजारा 3 रन बनाकर और रहाणे बिना अपना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।
पिछले एक साल में पुजारा ने किया निराश (IND vs SA 2nd Test Day 3 Live)
जनवरी 2021 से पुजारा के बल्ले से 15 टेस्ट मैचों में महज 27.11 की खराब औसत के साथ रन निकले हैं। जिसमें वें एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। वहीं, रहाणे का औसत तो और भी खराब है।
उन्होंने महज 19.95 के औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान इनके नाम भी कोई शतक नहीं है। आज इन दोनों को लंबी पारी खेलनी होगी और लगातार हो रही आलोचना का भी जवाब भी अपने बल्ले से देना होगा।
शार्दूल ने तोड़ी अफ्रीका की कमर (IND vs SA 2nd Test Day 3 Live)
जोहान्सबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 229 रनों पर ढ़ेर हो गई। मैच की पहली पारी में शार्दूल ठाकुर ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 61 रन देकर 7 विकेट चटकाए और अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
मोहम्मद शमी ने दो और जसप्रीत बुमराह ने भी एक विकेट अपने नाम किया। शार्दूल इस मैदान भारत की ओर से एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली पारी मे कीगन पीटरसन ने 62 और तेंबा बवूमा ने 51 रन बनाए।
IND vs SA 2nd Test Day 3 Live
Also Read : Ashes 2021-22 Pink Test आस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा हुए कोविड पॉजिटिव, पिंक टेस्ट में नही होंगे मौजूद
Connect With Us: Twitter Facebook