इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA 2nd Test Day 1 Stumps : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा। भारत को एक झटका तो मैच शुरू होने से पहले ही लग गया जब विराट कोहली पीठ की चोट के कारण मैच से बाहर दहो गए।
केएल राहुल को विराट की जगह पहली बार भारत की कप्तानी करने का मौका मिला और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारत पहले बल्लेबाजी का फायदा नहीं उठा सका और पूरी टीम सिर्फ 202 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई।
कप्तान राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली। अश्विन ने भी भारत के स्कोर में महत्वपूर्ण 46 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। डेन ओलिवियर और कगिसो रबाडा ने भी 3-3 विकेट अपने नाम किए।
दक्षिण अफ्रीका ने गंवाया पहला विकेट (IND vs SA 2nd Test Day 1 Stumps)
भारत के 202 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला विकेट जल्द ही खो दिया। पहले दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकयान पर 35 रन है। अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर 11 रन और कीगन पीटरसन 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
अभी तक इन दोनों ही बल्लेबाजों को एक-एक जीवनदान मिल चुका है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दिन के आखिरी 1 घंटे में ग्रॉइन की चोट के कारण मैदान से बाहर आ गए थे।
पुजारा-रहाणे फिर नाकाम (IND vs SA 2nd Test Day 1 Stumps)
भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे ने एक बार फिर निराश किया। पुजारा और रहाणे के खराब फॉर्म का सिलसिला अभी भी जारी है। मयंक अग्रवाल अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और 26 रन के स्कोर पर जेन्सन का पहला शिकार बने। उसके बाद पुजारा और रहाणे को ओलिवियर ने लगातार दो गेंदों पर पवेलियन वापिस भेज दिया।
अश्विन ने पहुंचाया 200 के पार (IND vs SA 2nd Test Day 1 Stumps)
रहाणे के आउट होने के बाद विहारी ने राहुल के साथ मिलकर कुछ हद तक पारी को संभाला और दोनों के बीच 42 रन की साझेदारी हुई। विहारी रबाडा की बाउंसर पर शॉर्ट लेग फील्डर के हाथों कैच आउट हो गए। उसके बाद ऋषभ पंत भी मात्र 17 रन बनाकर जेन्सन का शिकार बने।
इसके बाद अश्विन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए और भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अंत में बुमराह ने नाबाद 14 रन बनाकर भारत को 200 के पार पहुंचा दिया।
ओलिवियर ने पूरे किए 50 टेस्ट विकेट (IND vs SA 2nd Test Day 1 Stumps)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन ओलिवियर ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लेकर भारत को मुश्किल में डाल दिया है। उन्होंने 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे तेंबा बाउमा के हाथों कैच आउट कराया और अगली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को गोल्डन डक पर तीसरी स्लिप में कीगन पीटरसन के हाथों कैच आउट कराया।
पुजारा ने पिछली 44 पारियों से कोई भी शतक नहीं लगाया है और रहाणे भी पिछली 24 पारियों से शतक नहीं लगा पाए हैं। अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार शून्य पर आउट हुए। रहाणे को आउट करते ही डेन ओलिवियर ने अपने 50 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए।
IND vs SA 2nd Test Day 1 Stumps
Also Read : IND vs SA 2nd Test Day 1 Lunch पुजारा-रहाणे फिर नाकाम, लंच तक भारत का स्कोर 53/3
Also Read : 2nd Test IND vs SA First Inning: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका, शमी ने मार्करम को किया LBW
Connect With Us: Twitter Facebook