इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IND vs SA 1st Test Records : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले का तीसरा दिन रिकाड्स के नाम रहा। जहां भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया।
पंत ने भारत के लिए विकेट के पीछे सबसे तेज 100 डिसमिसल करने का रिकोर्ड अपने नाम दर्ज कराया। अब वें विकेट के पीछे सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी टेस्ट क्रिकेट में एक बडंी उपलब्धि हासिंल की। उन्होनें अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे किए। उनका 200वां शिकार कगिसो रबाड़ा बने।
26वें टेस्ट में पंत ने पूरे किए 100 शिकार (IND vs SA 1st Test Records)
सेंचुरियन टेस्ट में अफ्रीका की पहली पारी में तीसरा कैच पकड़ते ही ऋषभ पंत सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए। पंत ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। धोनी ने यह उपलब्धि 36 टेस्ट मैचों में हासिल की थी। वहीं पंत ने मात्र 26 मैचों में यह रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
शमी ने भी जड़ा विकेटों का दोहरा शतक (IND vs SA 1st Test Records)
सेंचुरियन टेस्ट में अफ्रीका की पहली पारी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके। और पांचवा विकेट लेते ही शमी ने अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट भी पूरे कर लिए। शमी ने अपने 55वें टेस्ट मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। और 200 टेस्ट विकेट लेने के साथ ही शमी ऐसे करने वाले भारत के 5वें तेज गेंदबाज बन गए।
भारत के पास है 146 रनों की बढ़त (IND vs SA 1st Test Records)
सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 327 रन बनाकर आलआउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया और तेंबा बवूमा के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी अफ्रीकी टीम 197 रनों पर ढ़ेर हो गई। वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं। और भारत अब भी साउथ अफ्रीका से 146 रन आगे है।
Connect With Us: Twitter Facebook