IND vs BAN: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगने के बाद विशेषज्ञ से सलाह लेने के लिए रोहित मुंबई वापस लौटेंगे। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग करने के दौरान उनके अंगूठे में चोट आ गई थी। यह जानकारी इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दी है। मीरपुर ढाका में हुए मुकाबले में बांग्लादेश की पारी के दौरान दूसरे ओवर में रोहित के बाएं हाथ का अंगूठा चोटिल हो गया था। इसके बाद रोहित शर्मा मैदान पर फील्डिंग करने नहीं गए और न ही पारी की शुरुआत करने आए उतरे। इस कारण विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ इनिंग्स का आगाज किया।
रोहित ने 9वें नंबर पर की बैटिंग
रोहित को अंगूठे में चोट लगने के बाद एक्स- रे के लिए अस्पताल भेजा गया। जांच करने पर सामने आया की फ्रैक्चर नहीं आया है। मुकाबले के बाद उन्होंने अपनी चोट के बारे में बात की। भारतीय पारी के अंत में 9वें नंबर पर रोहित अंगूठे पर टांके के साथ बैटिंग करने आए। इस बीच उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद पर 51 रन की नाबाद पारी खेली। लेकिन फिर भी भारत जीत हासिल नहीं कर पाई। बता दें कि भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में मेजबानों ने 2-0 की निर्णायक बढ़त ले ली है।
एक्सपर्ट से लेंगे सलाह
रोहित के विशेषज्ञ से सलाह लेने के लिए भारत लौटने से उनका दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने पर संदेह हो गया है। मुकाबले के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, रोहित निश्चित ही अगला मैच मिस करेंगे। वह मुंबई रवाना होंगे। चोट को लेकर एक्सपर्ट से सलाह लेंगे और देखेंगे यह कैसा है। वह टेस्ट मुकाबलों के लिए वापस आएंगे या नहीं। मैं निश्चित नहीं हूं लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि वह टेस्ट के लिए फिट होंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें: मोरक्को पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा, पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को 3-0 से हराया