IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में ईशान किशन ने कमाल कर दिया है। वह इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। ईशान किशन ने मात्र 126 गेंदों में 200 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए। ईशान किशन ने इस दोहरे शतक के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
131 गेंदों में बनाए 210 रन
बता दें कि भारत के लिए वनडे क्रिकेट में ईशान किशन से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने दोहरे शतक लगा रखे हैं। वहीं, ईशान ने केवल 126 गेंदों में ही दोहरा शतक जड़ डाला है। वह 131 गेंदों में 210 रन बनाकर आउट हो गए। इस तूफानी पारी के दौरान उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के भी लगाए हैं।
वनडे में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक
उन्होंने सिर्फ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा करने के साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है। ईशान ने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए यह महा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जानकारी दे दें कि गेल ने 138 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था।
ये भी पढ़ें: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज, देखें लाइव स्ट्रीमिंग