इंडिया न्यूज(India News), स्पोर्ट्स डेस्क: (IND vs AUS WTC Final 2023) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच इंग्लैड को ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। तीसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा है। भारतीय टीम ने छह विकेट पर 260 रन बना लिए हैं। अजिंक्य रहाणे 89 और शार्दुल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हो चुकी है। हालांकि, टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 209 रन पीछे है। इस सत्र में श्रीकर भरत बहुत जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद रहाणे और शार्दुल ने टीम इंडिया की वापसी कराई। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दोनों को कई जीवनदान भी दिए। कंगारू कप्तान कमिंस ने दोनों को एक-एक बार आउट किया, लेकिन दोनों मौकों पर उनका पैर लाइन से आगे था और यह नो गेंद हो गई।
A strong century stand between Ajinkya Rahane and Shardul Thakur keeps India on track 👊
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/qWUTpiCU4g pic.twitter.com/SmmAF1secf
— ICC (@ICC) June 9, 2023
रहाणे ने पूरा किए टेस्ट में 5 हजार रन
भारत ने इस सत्र में 1 विकेट गवाएं और 109 रन टीम के खाते में जोड़ा। इसके साथ ही भारतीय टीम के ऊपर से फॉलोऑन का खतरा भी लगभग टल गया है। फॉलोऑन से बचने के लिए भारत को नौ रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे जवाब में लंच तक भारत ने पहली पारी में 6 विकेट पर 260 रन बना लिए हैं। रहाणे करियर का 26वां अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। उनके 5 हजार टेस्ट रन भी हो चुके हैं।केएस भरत 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड कर दिया।
The 13th Indian to get to 5000 Test runs 💪#WTC23 | #AUSvIND pic.twitter.com/J8xz0tlsPd
— ICC (@ICC) June 9, 2023
दूसरे दिन भारत का टॉप आर्डर रहा फेल
भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रर्दशन किया उन्होने 10 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाए। जिसमें स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शतक शामिल हैं।469 रन के जनाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने खासा निराश किया भारत के शुरुवाती 4 बल्लेबाजों में से कोई भी बल्लेबाज 20रन का अकाड़ा नहीं छू सका।
अर्धशतक से चुके जडेजा
पहले तो कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स दिखाए, लेकिन दोनों ओपनर्स अपनी पारी को बढ़ा नहीं सके। पहले रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। फिर गिल भी 13 रन के निजी स्कोर पर रोहित के पीछे-पीछे चल दिए।यहां पुजारा और कोहली से उम्मीदें थीं, लेकिन ये दोनों दिग्गज भी 14-14 रन बनाकर चलते बने। 71 पर चार विकेट गंवाने के बाद रहाणे और जडेजा ने 100 बॉल पर 71 रन की पार्टनरशिप कर कुछ देर भारतीय पारी को बिखरने से रोका। जडेजा अर्धशतक से महज दो रन दूर थे, तभी लायन ने उन्हें स्मिथ के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़े-WTC Final: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाए बॉल टैम्परिंग का आरोप, पेश किए सबूत