India News (इंडिया न्यूज), IND VS AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने लगातार तीसरे मैच में 220 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच के दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 222 रनों का स्कोर बनाया है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।
नहीं मिली अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की नहीं रही। भारतीय टीम ने पॉवरप्ले के भीतर अपने दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। पिछले दो मैचों में शानदार पारी खेलने वाले ईशान किशन और यशस्वी जायसावल आज सस्ते में आउट हो गए। भारत को पहला झटका दूसरे ओवर में 14 रन के स्कोर जायसवाल के रूप में लगा। इसके बाद 2.3 ओवर में 24 रन के स्कोर पर ईशान आउट हो गए। अपने दो विकेट खोकर संकट में थी। हालांकि, इसके ऋतुराज और सूर्यकुमार ने पारी को संभाला।
ऋतुराज का राज
भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के सामने 223 रनों का टार्गेट रखा है। मैच में भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेेंदो पर 123 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 13 चौके लगाए। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। यादव ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के जड़े। हालांकि, आज यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन अच्छी पारी नहीं खेल सके। जायसवाल आज 6 गेंदो पर 6 पन और ईशान पांच गेंद में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने 24 गेंदों पर चार चौके की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली।