IND U19 Set Target of 406 Runs to UGA U19
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND U19 Set Target of 406 Runs to UGA U19: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 World Cup) में आज भारत और युगांडा (IND vs UGA) के बीच मैच 22वां मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। युगांडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 405 रन बना दिए हैं। भारत की तरफ से राज बावा 162 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि अंगक्रिश रघुवंशी ने 144 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने युगांडा के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाए हैं। भारत ने अंडर-19 विश्व कप में दूसरी बार 400 का आंकड़ा पार किया है।
कई खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में
टीम इंडिया साउथ लीग स्टेड में अभी तक साउथ अफ्रीका और आयरलैंड को मात दे चुकी है और वह जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर लीग में कदम रखना चाहेगी। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान, उप-कप्तान समेत कई खिलाड़ी कोरोनावायरस की चपेट में आए थे। इन खिलाड़ियों का युगांडा के खिलाफ भी मैच खेलना मुश्किल है ऐसे में निशांत सिंधु ही टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे। बात युगांडा की करें तो अभी तक इस टूर्नामेंट में उन्होंने दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
बावा ने तोड़ा धवन का रिकॉर्ड
राज बावा 108 गेंदों में 162 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान 14 चौके और आठ छक्के लगाए। बावा ने अपनी तूफानी पारी के साथ ही शिखर धवन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह अब अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। धवन ने 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 155 की नाबाद पारी खेली थी।
भारत अंडर-19 प्लेइंग इलेवन
अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, निशांत सिंधु (कप्तान), राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), विक्की ओस्तवाल, राजवर्धन हैंगरगेकर, अनीश्वर गौतम, वासु वत्स, रवि कुमार।
युगांडा अंडर-19 प्लेइंग इलेवन
इसाक अटेगेका, ब्रायन असाबा, रोनाल्ड लुटाया, पास्कल मुरुंगी (c), साइरस काकुरु (w), रोनाल्ड ओपियो, जुमा मियाजी, जोसेफ बगुमा, क्रिस्टोफर किडेगा, यूनुसु सोवोबी, मैथ्यू मुसिंगुज़ी।
Read More : ICC New Test Rankings आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत को हुआ नुकसान
Also Read : SA Beat India in 1st ODI साउथ अफ्रीका ने भारत को 31 रनों से हराया
Connect With Us: Twitter Facebook