इंडिया न्यूज़, IND Playing XI For 1st ODI Against ENG by Aakash Chopra : आज (15 जुलाई) भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम को 5:30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला लंडन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन को चुनने की चुनौती रहेगी। वहीं आकाश चोपड़ा ने अपने मतानुसार भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है उन्होंने कहा की कोहली के बाहर जाने से उनका काम आसान हो गया है।
ग्रोइन इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हुए कोहली
इंग्लैंड और भारत के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबलों की शुरूआत मंगलवार से होगी। जिसमें पहला मुकाबला 12 जुलाई को लंडन में खेला जाएगा। सुत्रों के हवाले से पता चला है की इस सीरीज से विराट कोहली ग्रोइन इंजरी के चलते बाहर हो गए है। उन्होंने बीते दिन अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियों सांझा करते हुए कहा की मैं मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन को ओपनिंग कराना चाहुंगा क्योंकि इन दोेनों की जोड़ी ने भारतीय टीम के लिए बहुत से मैच जिताए है।
मैं चौथे नंबर पर सुर्य को भेजना चाहुंगा : आकाश चोपड़ा
चोपड़ा ने कहा की कोहली की अनुपस्थिति ने मेरा काम आसान कर दिया है मैं उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को खिलाना चाहुंगा। और चौथे नंबर पर सुर्यकुमार यादव को भेजूंगा। वहीं मिडल ऑर्डर की बात करे तो मैं हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत दोनों ही बल्लेबाज को श्रेष्ट मानता हूँ।
इस मुकाबले में मैं अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका देना चाहुंगा। आकाश ने अपने प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को चुना है। इसके अलावा आकाश ने 4 और अन्य गेंदबाजों को चुना है जिसमें युजी चहल, जड्डू, मोहमद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा। मेरे हिसाब से यह गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर सकते है।
आकाश चोपड़ा के अनुसार 1st ODI मैच भारतीय मैच में प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकिपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
Read More : भारत और पाकिस्तान के टी20 विश्व कप के मुकाबले के 90% टिकेट्स बिके
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube