इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IND announced their innings on 303-9 : भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा है। इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 303/9 के स्कोर पर घोषित कर दी है। श्रेयस अय्यर (67) सबसे अधिक रन बनाने बाले बैट्समैन रहे। वहीं, ऋषभ पंत ने तेजी से 50 रन की बेहतरीन पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से प्रवीण जयविक्रमा ने 4 और लसिथ एम्बुलडेनिया ने 3 विकेट लिए। इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला करते हुए पहली पारी 252 रन बनाए थे। वहीं, श्रीलंका पहली पारी में केवल 109 रन ही बना सकी और आलआउट हो गई थी।
अय्यर ने दिखाया कमाल (IND announced their innings on 303-9)
श्रेयस अय्यर ने अपनी पहली पारी में शानदार 92 रन बनाके अपनी कमाल की फॉर्म को बरकरार रखा और दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया। अय्यर ने 70 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसराी हाफ सेंचुरी लगाई। इसके साथ श्रेयस डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे प्लेयर बन गए हैं। अय्यर 67 रन बनाकर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर LBW आउट हुए।
Also Read : Accident happened during 2nd test match दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हुआ एक हादसा
Also Read : IND vs SL 2nd Test Day 1: बेंगलुरु टेस्ट के पहले दिन रहा गेंदबाजों का बोलबाला
Also Read : MI new Jersey for IPL 2022 मुम्बई इंडियस ने आईपीएल 2022 के लिए लॉन्च की अपनी नई जर्सी
Connect With Us: Twitter Facebook