इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
ICC Test Player Rankings 2022: हाल ही में श्री लंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के आलराउंडर रविंद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर.1 पर पहुँच गए हैं। श्री लंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में नाबाद 175 रन और 10 विकेट लेने के बाद जडेजा टेस्ट रैंकिंग के टॉप पर पहुँच गए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट के बाद जडेजा नंबर.2 पर खिसक गए थे।
उनकी जगह वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नंबर.1 पर आ गए थे। लेकिन अब एक बार फिर जडेजा ने अपनी नंबर.1 पोजीशन पर कब्ज़ा कर लिया है। नंबर.1 आलराउंडर कि दौड़ में जडेजा हमेशा होल्डर के साथ मुकाबले में रहे और अब उन्होंने होल्डर को पीछे छोड़कर आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर.1 की पोजीशन को दोबारा हांसिल कर लिया है।
जडेजा ने होल्डर को पछाड़ा (ICC Test Player Rankings 2022)
जडेजा के सबसे बड़े प्रतिबंदी वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर है, जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और आईसीसी की टेस्ट आलराउंडर्स रैंकिंग्स में लम्बे समय से नंबर.1 पर बने हुए थे। लेकिन उनका पिछला दौरा जो इंग्लैंड के साथ था उसमे उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक था, जिसके कारण उन्हें टेस्ट रैंकिंग्स में भी नुक्सान हुआ।
श्री लंका के खिलाफ वापसी के बाद से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे रविंद्र जडेजा को अब इसका इनाम मिला है। अब जडेजा 385 रेटिंग अंको के साथ नंबर.1 और होल्डर 357 रेटिंग अंको के साथ नंबर.2 पर है।
रोहित को हुआ नुकसान (ICC Test Player Rankings 2022)
आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को भी नुकसान हुआ है। वहीं पाकिस्तान के बाबर आज़म को लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। बाबर आजम ने आईसिस टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी टेस्ट रैंकिंग्स में नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन अभी भी इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए है।
ICC Test Player Rankings 2022
Connect With Us: Twitter Facebook