Sunday, September 24, 2023

ICC ODI Ranking: एक बार फिर वनडे रैंकिग में शिर्ष पर पहुंची पाकिस्तान की टीम

India News (इंडिया न्यूज), ICC ODI Ranking: भारत के लिए रविवार का दिन अपने आप में बेहद खास रहा। पहले तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हराने के बाद खिताब पर कब्जा किया। भारतीय टीम ने आठ बार एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। भारत ने एक बार टी20 एशिया कप और सात बार वनडे एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।

आईसीसी की ओर से वनडे की नई रैंकिंग जारी

जहां एक ओर टीम इंडिया ने श्रीलंका को दस विकेट से बुरी तरह से पीटा, वहीं साउथ अफ्रीका पांच मैचों की वनडे सीरीज में पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 3.2 से सीरीज में हरा दिया। इन दो बड़े मुकाबलों के बाद आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी काफी फेरबदल देखने के लिए मिल रहे हैं।

मजे की बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया की हार और टीम इंडिया की जीत के बाद भी आईसीसी की वनडे रैकिंग में पाकिस्तानी टीम फिर से नंबर वन बन गई है। भारत बनाम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले के बाद आईसीसी की ओर से वनडे की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें पाकिस्तान टीम फिर से नंबर एक टीम बन गई है।

वनडे में नंबर एक टीम बना पाकिस्तान

ये हाल तब है, जब पाकिस्तान की टीम न तो एशिया कप के फाइनल में पहुंच पाई और न ही भारतीय टीम से जीत पाई है। ताजा रैंकिंग की बात करें तो 115 की रेटिंग के साथ पाकिस्तानी टीम फिर से नंबर एक पर काबिज हो गई है। टीम इंडिया की रैंटिंग भी इतनी ही यानी 115 की है, लेकिन भारतीय टीम को नंबर दो से ही संतोष करना पड़ा है। भारतीय टीम नंबर दो पर क्यों रह गई। इसके दो कारण हैं, एक तो टीम इंडिया ने इस दौरान 41 मैच खेलकर इतनी रेटिंग हासिल की है, वहीं पाकिस्तानी टीम ने 27 मुका​बले खेलकर ही इतनी रेटिंग पा ली है। साथ ही जब रेटिंग बराबर होती है तो रैंकिंग के लिए दशमलब तक के अंकों का इस्तेमाल होता है।

साउथ अफ्रीका ने तगड़ा पलटवार

जहां टीम इंडिया पीछे है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका से हारकर काफी नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीत लिए थे, लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका ने तगड़ा पलटवार किया। लगातार तीन मैच जीतकर न केवल साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर कब्जा किया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को नंबर एक से सीधे नंबर तीन पर भी धकेल दिया है। ऑस्ट्रेलिया की वनडे रैंकिंग अब तीन हो गई है, वहीं टीम की रेटिंग 113 की ही रह गई है।

रेटिंग में बदलाव

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। ये भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए काफी अहम होने वाले हैं। हर मैच के बाद रैंकिंग और रेटिंग में बदलाव होते हुए दिखाई दे सकता है। इस बीच भले भारतीय टीम वनडे की नंबर एक टीम न बन पाई हो, लेकिन नंबर दो पर है और ये विश्व की अकेली ऐसी टीम है, जो वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल की रैंंकिंग में टॉप 3 में बनी हुई है।

तीसरे पर इंग्लैंड की टीम

वनडे में नंबर एक टीम पाकिस्तान है, दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया है। टी20 में नंबर एक पर टीम इंडिया है, दूसरे पर इंग्लैंड है और तीसरे पर पाकिस्तानी टीम का कब्जा है। वहीं टेस्ट की बात की जाए तो नंबर एक पर भारतीय टीम, दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे पर इंग्लैंड की टीम है। यानी तीनो फॉर्मेट में टॉप 2 में रहने वाली अकेली भारतीय टीम ही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

IND VS AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 400 रनों का बड़ा लक्ष्य

India News(इंडिया न्यूज), India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 277 रन का लक्ष्य

India News (इंडिया न्यूज़), IND vs AUS: भारत और...