इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
ICC ODI Cricketer Of the Year 2021: आईसीसी यानि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को साल 2021 के लिए आईसीसी ओडीआई क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर की घोषणा कर दी है। रविवार को ही आईसीसी ने टी-20 मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर की भी घोषणा की थी, जिसके विजेता पाकिस्तान के ही सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान थे।
अब आईसीसी ओडीआई क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को ही मिला है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को साल 2021 का सबसे बेहतरीन वनडे खिलाड़ी चुना गया है।
आईसीसी अवार्ड्स में पाकिस्तान का धमाका (ICC ODI Cricketer Of the Year 2021)
⭐️ Shakib vs Babar vs Malan vs Stirling ⭐️
The winner of the 2021 ICC Men's ODI Cricketer of the Year has been announced ⬇️https://t.co/M2f6dkelFf
— ICC (@ICC) January 24, 2022
साल 2021 में पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने खूब रन बनाये, जिसके चलते आईसीसी ने इन दोनों ही खिलाडियों को इसका इनाम भी दिया है। रविवार को मोहम्मद रिज़वान को आईसीसी ने टी-20 मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना था और
आज सोमवार को बाबर आज़म को भी आईसीसी मेंस ओडीआई क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर से नवाज़ा गया है। साल 2021 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने महज़ 6 ही वनडे मैच खेले, लेकिन इन 6 वनडे मैचों में बाबर ने 67.50 के बेहतरीन ओसत के साथ 405 रन बनाये। जिसमें उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा।
टीम ने भी किया शानदार प्रदर्शन (ICC ODI Cricketer Of the Year 2021)
साल 2021 में पाकिस्तान की टीम ने बाबर और रिज़वान के दम पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। बाबर आज़म के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को घरेलू सीरीज में 2-1 से मात दी थी। उस सीरीज के 3 मैचों में बाबर के बल्ले से 228 रन निकले थे
और उस सीरीज में वें सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। उस सीरीज के पहले मैच में बाबर ने शानदार शतक जड़ा था और तीसरे मैच में भी 94 रन की शानदार पारी खेली थी।
ICC ODI Cricketer Of the Year 2021
Also Read : IND Home Series 2022 भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा हुआ खत्म, अब 2 टीमों के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगा भारत
Also Read : India Failed To Put Proteas Under Pressure केएल राहुल ने कहा खराब शॉट सिलेक्शन रहा हार का कारण
Also Read: IND vs SA ODI Series 2022 Result भारत को अपने क्रिकेट इतिहास में 5वीं बार झेलना पड़ा क्लीन स्वीप
Also Read : ICC Cricketer Of The Year 2021 पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान बने साल 2021 के T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
Connect With Us: Twitter Facebook