Hardik Pandya: न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंप दी गई है। सीरीज का पहला मैच आज होना था लेकिन लगातार बारिश होने के कारण इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा। टीम के कप्तान बनने के बाद हार्दिक लगातार मुखर होकर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 की निराशा को पीछे छोड़ चुकी है और 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में अभी से लग गई है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोडमैप आज से ही शुरू
हार्दिक का कहना है कि, “अगला टी20 वर्ल्ड कप लगभग दो साल बाद होने वाला है तो नए टैलेंट लाने के लिए पर्याप्त समय है। बहुत सारा क्रिकेट खेला जाना है और बहुत से लोगों को पर्याप्त मौके मिलेंगे। रोडमैप आज से ही शुरू हो चुका है। हमारे पास बहुत समय होगा तो हम बैठकर आपस में बात करेंगे। फिलहाल केवल यही तय करना है कि लड़कों को यहां खेलने में मजा आए। भविष्य के बारे में हम बाद में बात करेंगे।”
रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं हार्दिक
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक जल्द ही भारत के स्थाई कप्तान बन सकते हैं। फिलहाल बीसीसीआई रोहित शर्मा को हटाने के बारे में सोच चुकी है। उनकी जगह पर हार्दिक को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
हार्दिक बन सकते हैं टी20 टीम के स्थाई कप्तान
न्यूजीलैंड दौरे के खत्म होने के बाद भारत के लिए अगली टी20 सीरीज से पहले ही हार्दिक के रूप में आधिकारिक रूप से जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज हार्दिक को टी20 में कप्तान बनाने का पक्ष ले चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में हार्दिक ने कप्तानी का हुनर भी दिखाया है। ये संभवाना है कि रोहित को वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभालते रहने दिया जाए। बता दें कि 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद उनके भविष्य पर फैसला हो सकता है।
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं मिरोस्लेव क्लोसे, जानें टॉप-5 लिस्ट में कौन-कौन है शामिल