GTVSLSG: सुपर संडे का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जा रहा है। बता दे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ के कप्तान क्रुणाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में दो विकेट पर 227 रन बनाए हैं। अब गुजरात को जीत के लिए 228 रन बनाने होगें।
Innings Break!@gujarat_titans post a massive total of 227/2 on the board.#LSG chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard – https://t.co/DEuRiNeIOF #TATAIPL #GTvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/gZtj713tph
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
ऋद्धिमान साहा ने लगाई सीजन की पहली फिफ्टी
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने लिए उतरी गुजरात ने शानदार शुरुवात की। दोनों ओपनर के बीच 142 रन की साझेदारी हुई। ऋद्धिमान साहा ने 43 बॉल पर 81 रन बनाए।
FIFTY for Wriddhiman Saha 🙌🙌
A well made half-century by Saha off just 20 deliveries.
His 12th in IPL.
Live – https://t.co/DEuRiNeIOF #TATAIPL #GTvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/RQZ7ZLGlrn
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
शुभमन गिल ने खेली नाबाद 94 रन की पारी
जबकि शुभमन गिल ने 51 बॉल पर नाबाद 94 रन की पारी खेली।गिल ने 184.8 के स्ट्राइक रेट से 7छक्के और 2चौके के मदद से यह स्कोर बनाया।
For his stupendous knock of 94* off 51 deliveries, Shubman Gill is our Top Performer from the first innings.
A look at his batting summary here 👇👇#TATAIPL #GTvLSG pic.twitter.com/DplUofHK9D
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
13वें ओवर में गिरा गुजरात का पहला विकेट
गुजरात का पहला विकेट 13वें ओवर में गिरा जब आवेश खान ने ऋद्धिमान साहा को प्रेरक मांकड़ के हाथों कैच कराया। गुजरात का दूसरा विकेट 16वें ओवर में गिरा जब मोहसिन खान ने हार्दिक पंड्या को भाई और लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया। हार्दिक पंड्या 15 गेंदो में 25 रन बनाकर आउट हुए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर्स : अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, श्रीकर भरत, शिवम मावी, जयंत यादव।
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आयुष बडोनी, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड।
वहीं दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा।