इंडिया न्यूज़ | IND vs PAK : आज (4 अगस्त) एशिया कप 2022 में दोबार पाकिस्तान और भारत एक दूसरे के खिलाफ मैदान में दिखेंगी। सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें मुकाबले को जीतने की पुरी कोशिश करेंगी। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत कर एशिया कप 2022 के चैंपियन बनने की दौड़ में मजबूती कायम करेगी।
आपको बता दें की इस मैच से पहले ही दोनों टीमों को बड़े झटके लग चुके है। जहां भारतीय टीम के आलरांडर खिलाड़ि चोटिल हाने के कारण बाहर हो चुके है। वहीं पाकिस्तान की टीम के तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी चोट भी चोटिल होकर एशिया कप से बाहर हो चुके है। लीग स्टेज में जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तो आखिरी ओवर तक मुकाबला रोमांचक रहा था। आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर मैच जीताया था।
कितने बजे शुरू होगा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का दूसरा मुकाबला दूबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस शाम 7 बजे हो जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम के 7:30 बजे खेला जाएगा।
हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान की शानदार जीत
पाकिस्तान की टीम ने हांगकांग के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज कर सुपर-4 के मुकाबले में पहुंची है और पाकिस्तान के हौसले बुलंद हैं। हांगकांग के विरूद्ध मैच में पाकिस्तान ने 155 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में मोहम्मद रिजवान और फखर जमां ने अर्धशतक लगाया था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें खेलेगी तो एक रोमांचक मैच देखने को नहीं मिलेगा।
कहां देख सकते है मैच
आप भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले को लाइव डिजनी पल्स हॉटस्टार पर देख सकते है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर. अश्विन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रउफ और नसीम शाह।
Read More : इस्लामिक देश कतर ने फीफा वर्ल्ड कप में शराब बेचने पर लगाई मुहर
Also Read : घुटने में चोट लगने के कारण रविंद्र जडेजा हुए टीम से बाहर, अक्षर पटेल को मिला मौका
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube