इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Gavaskar React on Pant’s Opening : आज वेस्टइंडीज (West Indies) के विरूद्ध अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम (Indian team) के लिए ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को बतौर ओपनिंग करते देखा गया। हालांकि पन्त अधिक समय तक मैदान पर नही टिक सके। इस पहल को लेकर पूर्व खिलाडी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का बयान सामने आया है। सुनील गावस्कर का कहना है कि पन्त को ओपन कराना सिर्फ एक प्रयोग था।
कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने कहा कि पहले 10 ओवर वह हैं जहां भारत पास्ट में थोड़ा धीमा रहा है। वे पहले 10 ओवरों में पिच की पाबंदी का फायदा उठाना चाह रहे हैं। लग रहा है कि शायद वे 60-70 स्कोर बनाना चाहते हैं। यह एक प्रयोग है, कोई गलती न करें। अगर यह काम करता है, तो यही वह प्लान है जिसे वे अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में आगे बढ़ाना चाहेंते होंगे।
पंत ओपनिंग करेंगे तो फिनिशर कौन होगा Gavaskar React on Pant’s Opening
गावस्कर ने कहा कि टॉप क्रम में पन्त को भेजकर टीम मैनेजमेंट उनको कुछ और जिम्मेदारी देना चाहती है ताकि उनके बल्ले से अधिक-से-अधिक रन आए। हालांकि गावस्कर ने इसे चिंता का विषय भी बताया है कि अगर पंत ओपनिंग करेगेंं तो फिनिशर कौन होगा। भारत के लिए वह पन्त को फिनिशर के रूप में देखते हैं।
वह अंतिम के 10 से 15 ओवरों में आकर टीम के लिए बेहतर रन बना सकते हैं । अहमदाबाद में दूसरे वनडे मैच के दौरान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। किरोन पोलार्ड पूरी तरह से फिट न होने की वजह से मैच से बाहर हो गए। निकोलस पूरन को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई।
Read More : AB De Villiers Big Statement भारतीय टीम के लिए डीविलियर्स ने दिया चौंकाने वाला बयान
Read More : IND vs WI 2nd ODI Toss वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, केएल राहुल की हुई वापसी
Also Read : PAK Test Squad For AUS Series 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम की हुई घोषणा
Also Read : Virat Close To Another Record दूसरे वनडे में भी नया कीर्तिमान छुएंगे विराट कोहली
Also Read : IND vs WI 2nd ODI Preview आज सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाने उतरेगा भारत
Connect With Us: Twitter Facebook