इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Gautam Gambhir On Virat Kohli : भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली।
जब भारत को रनों की सख्त जरूरत थी, तब विराट कोहली ने महत्वपूर्ण 79 रन बनाए और अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने दीवार की तरह खड़े हो गए। विराट की इस बेहतरीन पारी की पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी तारीफ की है।
ईगो को साइड में रखा (Gautam Gambhir On Virat Kohli)
गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली ने बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले अपनी ईगो को साइड में रखा और इसी वजह से वें इतनी शानदार पारी खेलने में सफल हुए। गंभीर ने कहा कि विराट कोहली खुद कई बार कह चुके हैं कि अगर आपको इंग्लैंड में जाकर रन बनाने हैं, तो अपनी ईगो को साइड में रखना होगा। आज विराट ने दक्षिण अफ्रीका में भी ऐसा ही किया और अपनी ईगो को किटबैग में बंद करके मैदान में उतरे।
नहीं दोहराई पिछली गलती (Gautam Gambhir On Virat Kohli)
गौतम गंभीर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि विराट ने इस पारी में अपनी पिछली गलती को नहीं दोहराया। उन्होंने इस पारी में आफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंदों को बखूबी छोड़ा। वें अपनी पारी के दौरान बीट जरूर हुए लेकिन उन्होंने अपनी ईगो को साइड में रखकर बल्लेबाजी की। उन्होंने हर बॉल पर शॉट खेलने और बॉलर्स पर हावी होने की कोशिश नहीं की।
क्यूं खास थी ये पारी (Gautam Gambhir On Virat Kohli)
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के सस्ते में पविलियन लौटने के बाद विराट ने पहले चेतेश्वर पुजारा के साथ भारत की पारी को संभाला और उसके बाद जब मिडिल आर्डर फेल नजर आया, तो अकेले दम पर ही भारत के स्कोर को आगे बढ़ाया और भारत को 200 रनों के पार पहुंचाया। उन्होंने टीम को आगे रखते हुए अपने नैचुरल गेम से हटकर बल्लेबाजी की। विराट ने 201 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की पारी खेली।
Gautam Gambhir On Virat Kohli
Also Read : IND vs PAK Match Every Year आईसीसी के सामने प्रस्ताव रखेगें पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा
Connect With Us: Twitter Facebook