इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Fans angry with Rohit’s decision : भारत और श्रीलंका के मध्य मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन एक ऐसा देखने को मिला जिसे देख हर कोई हैरान है। टीम भारत के कैप्टन रोहित शर्मा ने भारत की पहली पारी 574/8 के स्कोर पर घोषित की। जब रोहित ने पारी घोषित की तो रवींद्र जडेजा 175 रन पर नाबाद खेल रहे थे। मोहम्मद शमी के साथ उन्होंने 94 गेंदों पर नाबाद 103 रनो की पार्टनरशिप की थी, जिस तरह के लय में जडेजा थे उन्हें 20 से 25 मिनट और मिलते तो वह दोहरा शतक भी लगा सकते थे।
रोहित ने किया राहुल द्रविड वाला काम
अब रोहित के इस फैसले को लेकर काफि सवाल खड़े किए जा रहे हैं। 18 साल पहले भी यही हुआ था जब राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर को 194 रन के स्कोर पर वापस पविलियन बुला लिया था।
2004 में भारत पाकिस्तान के दौरे पर इंडिया के कप्तान थे राहुल द्रविड़
After Rahul Dravid's controversial declaration when Sachin was at 194* in Multan(2004)
this is the most controversial declaration when jadeja innings is at 175* in Mohali(2022)
Rohit should've given 3-4 ovrs to Jadeja to complete his rare Double Century..#Dravid #Jadeja #Rohith pic.twitter.com/IdnbnuUfOZ— Venkatesh Dumpala (@VenkateshDumpa1) March 5, 2022
2004 में भारत पाकिस्तान के दौरे पर थी। मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान राहुल द्रविड़ थे, जो मौजुदा समय में भारतीय टीम के कोच हैं। मैच में वीरेंद्र सहवाग के तिहरे शतक की बदौलत भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत मिली थी।
द्रविड़ की वजह से तेंदुलकर नहीं कर पाए थे दोहरा शतक पूरा
तेंदुलकर ने भी कमाल की बैटिंग करते हुए 194 रन की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन तेंदुलकर द्रविड़ की वजह से अपना दोहरा शतक को पूरा नहीं कर पाए थे और जब वह ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तब वो ना सिर्फ राहुल द्रविड़ के फैसले पर हैरान थे बल्कि उन्हें नाराज होते हुए भी देखा गया था।
Read More : Fans reactions on Twitter about Rishabh Pant’s batting ऋषभ पंत ने 1st टेस्ट मैच में की ताबड़तोड़ बैटिंग
Read More : Shreyas Will Be Out Of The Team: तीन मैच में नाबाद 204 रन ठोकने वाले श्रेयस होंगे टीम से बाहर
Read More : India won 2nd T20 and Series भारत ने 3 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकटों से मैच और सीरीज जीती
Read More : IND vs SL 2nd T20 Toss live 2nd T20 भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी फैसला लिया
Connect With Us: Twitter Facebook