टी20 वर्ल्ड कप के 39वां मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं, मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 141 रन बनाए थे इसके जवाब में इंग्लैंड ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
A thriller in Sydney and England hold their nerve to book a spot in the semi-finals! 🤯#T20WorldCup | #SLvENG | 📝: https://t.co/b4ypDYs5Dx pic.twitter.com/NF7bHadhGf
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 5, 2022
हेल्स अर्धशतक से चूके
आसान से लक्ष्य के सामने इंग्लैंड ने ठोस शुरुआत की. कप्तान जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आधे रन तो सात ओवरों में ही जोड़ दिए. आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर ये साझेदारी टूटी. धनंजय डि सिल्वा ने 28 रन बनाने वाले बटलर को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद हेल्स पर काफी कुछ निर्भर था. लेकिन वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. 47 के निजी स्कोर पर वह आउट हो गए. हेल्स ने अपनी पारी में 30 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का जमाया.
Hales heaves it for six!
Iconic moments like this from every game will be available as officially licensed ICC digital collectibles with @0xFanCraze
Visit https://t.co/EaGDgPxhJN today to see if this could be a Crictos of the Game. pic.twitter.com/MkUZUPnzBX
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 5, 2022
इस बीच हालांकि इंग्लैंड ने कुछ विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए. हैरी ब्रूक चार रन बनाकर आउट हो गए. लियम लिविंगस्टन भी चार रन से आगे अपनी पारी को नहीं ले जा पाए.
स्टोक्स ने खेली जिताऊ पारी
इस बीच हालांकि स्टोक्स एक छोर पर खड़े रहे. उन्होंने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई. स्टोक्स ने 36 गेंदों पर दो चौकों की मदद से मैच जिताऊ पारी खेली. श्रीलंका के लिए धनंजय, हसारंगा और लाहिरू कुमारा ने दो-दो विकेट लिए.
Ben Stokes played a composed knock to help England to the semi-finals of #T20WorldCup 2022 🌟#SLvENG Report 👇https://t.co/61WzqNS4Bm
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 5, 2022
निसंका ने खेली शानदार 67 रनों की पारी
श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका ने शानदार पारी खेली और 67 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने कुशल मेंडिस के साथ पारी की शुरुआत की पहले विकेट के लिए चार ओवरों में 39 रन जोड़े. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मेंडिस आउट हो गए. इसके बाद श्रीलंकाई टीम संभल नहीं सकी और लगातार विकेट खोती रही. निसंका हालांकि एक छोर पर खड़े रहे और रन बनाते रहे. इस बीच श्रीलंका ने धनंजय डि सिल्वा और चरिथा असालंका के विकेट खो दिए थे. धनंजय ने नौ और असंलाका ने आठ रन बनाए. निसंका के रूप में श्रीलंका ने अपना चौथा विकेट खोया. उन्होंने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना किया और दो चौके के अलावा पांच छक्के लगाए.
Pathum Nissanka brings up an action-packed half-century, his fifth in #T20WorldCup history 💥#SLvENG | 📝: https://t.co/b4ypDYs5Dx pic.twitter.com/83cXSADuta
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 5, 2022
दक्षिण अफ्रीका और भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद
अब दूसरे ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका और भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद सबसे ज्यादा है। अगर मैच में कोई और उलटफेर नहीं हुआ तो भारतीय टीम ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इस स्थिति में भारत का सामना इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड के साथ होगा।
SL vs ENG T20 Live
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिता।
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स, सैम करन, डेविड मालन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।