IND vs ENG 1st Test: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे ‘बैजबाल’ के सूरमा भारतीय स्पिनर्स के सामने 246 रन पर सिमट गए। तीसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं।
उल्टा पड़ा इंग्लैंड का दांव
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम जैक क्राउले और बेन डकेट ने बैजबाल शैली में खेलते हुए तेज शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियो 72 गेंदों में 55 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड को पहला झटका अश्विन ने डकेट (35) को आउट कर दिया। इसके बाद ओली पोप (1) जडेजा के शिकार बनें। अश्विन क्राउले को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। 60 रन के स्कोर तक इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने बेयरस्टो को आउट कर तोड़ा। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रन बनाए।
अक्षर-अश्विन और जडेजा का जादू
इंग्लैंड की दस विकेटों में से 8 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने हासिल किए। अश्विन और जडेजा को तीन-तीन विकेट मिले। जबकि, अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत ने दो विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक दिख रहे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट करके इंग्लैंड की पारी समाप्त की।
जायसवाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
तीसरे सेशन में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी शुरुआत करने उतरे। यशस्वी ने मार्क वुड की पहली ही गेंद पर शानदार चौका जड़ अपने तेवर दिखा दिए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने शानदार खेल दिखाते हुए मैदान के चारों तरफ चौके और छक्कों की बरसात कर दी। भारत को पहला झटका 80 रन के स्कोर पर लगा, जब कप्तान रोहित शर्मा (24) बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में जैक लीच का शिकार बनें। स्टम्प्स तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 119 बना लिए थे, क्रीज पर जायसवाल और गिल मौजूद हैं।
Also Read
- आखिर क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, जानें इस दिन का महत्व
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जानिए इतिहास, महत्व और इस साल का थीम