इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Dean Elger Match Winning Knock : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला गया। जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।जोहान्सबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की भारत के खिलाफ यह पहली जीत है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने किसी भी टीम के खिलाफ इस मैदान पर पहली बार 230 या उससे ज्यादा का लक्ष्य हांसिल किया है।
एल्गर की नाबाद कप्तानी पारी (Dean Elger Match Winning Knock)
अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने जोहान्सबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में 188 गेंदों का सामना किया और क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने नाबाद 96 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। कप्तान एल्गर ने अपनी इस पारी में 10 चौके भी लगाए। इस रन चेस में कप्तान एल्गर ने मार्करम, पीटरसन, वेन डर दुसेन और फिर आखिर में तेंबा बवुमा के साथ नाबाद पार्टनरशिप की और दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य के पार पहुंचाया।
दूसरी पारी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रनों का बड़ा टारगेट रखा। अफ्रीका के पिछले रिकॉर्डस को देखकर लग रहा था कि भारत यह मैच आसानी से जीत लेगी। लेकिन एल्गर क्रीज पर ऐसे जमे कि फिर वें दक्षिण अफ्रीका को मैच जीता कर ही वापिस लौटे।
एल्गर ने तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड (Dean Elger Match Winning Knock)
डीन एल्गर बतौर अफ्रीकी कप्तान भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसा करते हुए उन्होंने करीब 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले केप्लर वेसल्स ने बतौर कप्तान 1992/93 में जोहान्सबर्ग टेस्ट में ही भारत के खिलाफ नाबाद 95 रन बनाए थे।
लेकिन वें अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी पूर्व कप्तान केप्लर वेसल्स के ही नाम दर्ज है। उन्होंने 1992/93 की टेस्ट सीरीज में ही डरबन में 118 रन की पारी खेली थी।
केपटाउन में सीरीज डिसाइडर (Dean Elger Match Winning Knock)
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट भारत 113 रन से जीतकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना चुका था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज का दूसरा टेस्ट कप्तान एल्गर की बदौलत 7 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इसलिए अब दोनों टीम के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन के मैदान में खेला जाएगा।
Dean Elger Match Winning Knock
Also Read : ICC New Rules For T20I साल 2022 में आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल में लागू किए 2 नए नियम
Also Read : Rahul Dravid Press Conference पंत के शॉट सिलेक्शन पर उनसे बात करने की जरूरत
Connect With Us: Twitter Facebook