CSKVSDC: आइपीएल के 16वें सीजन के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)आमने-सामने होंगे। मैच चेन्नई के घरेलू मैदान चेपक पर पर होगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। जहां दिल्ली इस मैच को जीत कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चाहेगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस को अपने घरेलू मैदान पर जीत कर प्लेऑफ की रेस और पास जाना चाहेगी। दिल्ली सीजन में कुल 10 मुकाबले में से 4 में ही जीत हासील कर सकी है, और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली प्वाइंट टेबल में आखीरी स्थान पर है। चेन्नई प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है, चेन्नई ने सीजन मे अब तक कुल 11 मैच खेले हैं, और उसे 6 में जीत तथा 4 में हार मिली है
🚨 Toss Update 🚨@ChennaiIPL win the toss and elect to bat first against @DelhiCapitals.
Follow the match ▶️ https://t.co/soUtpXQjCX #TATAIPL | #CSKvDC pic.twitter.com/pdB9vcbOuu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना, तुषार देशपांडे और दीपक चाहर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद और मिचेल सैंटनर।
A look at the Playing XIs of the two sides 👌🏻👌🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/soUtpXQjCX #TATAIPL | #CSKvDC pic.twitter.com/nXbdEXvWPJ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2023
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमान खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रियम गर्ग, और पृथ्वी शॉ।