CSK vs PBKS: आईपीएल के 16वें सीजन के 41वें मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हो रहा है। मैच चेन्नई के घरेलू मैदान चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 201 रन का टारगेट दिया है। बता दे सीएसके पंजाब के खिलाफ पिछले तीनों मैच हार चुकी है। ऐसे में चेन्नई आज का मैच जीत कर वापसी की कोशिश करेगी। पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक आठ मैच खेले हैं। जिनमें उसे चार में जीत और चार मैचों में हार मिली है। पंजाब को पिछले मैच में लखनऊ से हार मिली थी। पंजाब के अभी 8 अंक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक आठ मैच खेले हैं। जिनमें उसे पांच में जीत और तीन मैचों में हार मिली। CSK अपना पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार गई थी। टीम के अभी 10 अंक हैं।
डेवेन कॉन्वे ने खेली शानदार 92 रन की पारी
चेन्नई के ओपनर डेवेन कॉन्वे ने 92 रन पारी की शानदार पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड ने 31 बॉल पर 37 और शिवम दुबे 17 बॉल में 28 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने 10 गेंद पर 12 रन, मोईन अली ने 6 गेंद पर 10 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में कप्तान धोनी ने लगातार दो छक्के मारकर चेन्नई के स्कोर को 200 पहुंचाया। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, सिकंदर रजा, राहुल चाहर और सैम करन ने एक-एक विकेट लिए।
जानें कब और कैसे गिरा चेन्नई का विकेट
- चेन्नई का पहला विकेट : 10वें ओवर की चौथी बॉल पर सिकंदर रजा ने ऋतुराज गायकवाड को जितेश शर्मा के हाथों स्टंप कराया।
- चेन्नई का दूसरा विकेट : 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर अर्शदीप सिंह ने शिवम दुबे को शाहरुख के हाथों कैच कराया।
- चेन्नई का तीसरा विकेट: 17वें ओवर की पहली बॉल पर राहुल चाहर ने मोइन अली को जितेश शर्मा के हाथों स्टंप कराया।
- चेन्नई का चौथा विकेट: 20वें ओवर की पहली बॉल पर सैम करन ने जडेजा को लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया।
प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग-11 : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर : राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद।
पंजाब किंग्स प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, सिंकदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत सिंह भाटिया, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट और हरप्रीत बरार।