Cricket World Cup 2023: आज क्रिकेट विश्व कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद, न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए है मुकाबला जीत लिया है। कीवी टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ कीवी टीम सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार है।
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 131 रनों पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने दस ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लॉकी फर्ग्युसन ने 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट, सैंटनर ने 22 रन दो विकेट, वहीं, रचिन रवींद्र ने 7.4 ओवर में 21 रन देकर विकेट चटकाए। टिम साउदी को एक सफलता मिली।
नहीं चले श्रीलंकाई बल्लेबाज
श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 28 गेंदो का सामना किया और 9 चौके औऱ दो छक्के जड़े। इसके बाद महेश तीक्षणा ने सर्वाधिक 91 गेंदो का सामना कर 38 रन की पारी खेली। उनकी पारी में तीन चौके शामिल थे। एंजेलो मैथ्यूज ने 16 रन और डि सिल्वा 19 रन की पारी खेली। दिलशान मधुशंका ने 19 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
कीवी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी। कॉनवे ने 42 गेंदों पर 45 और रचिन ने 34 गेंदो पर 42 रन शानदार पारी खेली। हालांकि, कीवी टीम के कप्तान केन विलियसन 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, डेरेल मिचेल 31 गेंदों पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टॉम लाथम दो रन और ग्लेन फिलिप्स ने दस रन बनाकर न्यूजीलैंड को पांच विकेट से जीत दिलाई।
प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।
कीवी टीम: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट