India News, (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023 SA vs BAN : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आज 23वां मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाए। अब जीत के लिए बांग्लादेश को 50 ओवर में 383 रन बनाने होंगे।
क्विंटन डी कॉक ने खेली शानदार पारी
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। 36 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका का दो विकेट गिर चुका था। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक और एडेन मार्कराम के बीच 131 रनों की साझेदारी हुई। मार्कराम ने 60 रनों की पारी खेली। वहीं चौथे विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन के बीच 142 रनों की साझेदारी हुए। क्विंटन डी कॉक ने 173 रनों की पारी खेली। वहीं हेनरिक क्लासेन ने 90 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर ने 34 रनों की पारी खेली।
हसन महमूद ने लिया 2 विकेट
बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो हसन महमूद ने 2 विकेट अपने नाम किया । वहीं शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज और शोरफुल इस्लाम ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स।
बांग्लादेश टीम की प्लेइंग-11
बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद