इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Commonwealth Games : 2022 में होने वाले कामनवेल्थ खेलों में अबकी बार हमें क्रिकेट भी देखने को मिलेगा। कामनवेल्थ खेलों में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया है। लेकिन इसमें केवल महिला क्रिकेट को ही शामिल किया गया है। 2022 में होने वाले कामनवेल्थ खेलों में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। वहीं इस बीच पहला मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आस्टेलिया क्रिकेट के बीच होगा। कामनवेल्थ खेलों में महिला क्रिकेट की प्रतियोगिता का आगाज साल 2022 में 29 जुलाई को होगा। वहीं इसका आखिरी यानि फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।
क्रिकेट के इस प्रारूप में होगें मुकाबले (Commonwealth Games)
कामनवेल्थ में महिला क्रिकेट की प्रतियोगिता की शुरुआत 29 जुलाई से होगी। और इसका फाइनल 7 अगस्त को होगा। यह प्रतियोगिता 10 दिन में की होगी। इसमें भी बाकी कामनवेल्थ खेलों की तरह ही स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए जाएगें। इस प्रतियोगिता के सभी मैच टी20 प्रारूप में खेले जाएगें। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में यह जानकारी दी है। (Commonwealth Games)
यहां जाने पूरा शेड्यूल
कामनवेल्थ में महिला क्रिकेट की प्रतियोगिता का पहला मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से खेल रही बारबाडोज का मैच पाकिस्तान के साथ होगा। इसके बाद मेजबान इंग्लैंड का पहला मैच 30 जुलाई को होगा और इसके लिए दूसरी टीम का चयन साल होने वाले क्वालीफायर राउंड से होगा। वहीं पाकिस्तान और भारत का मुकाबला 31 जुलाई को होगा। इसके बाद तीन अगस्त को पाकिस्तान का सामना आस्ट्रेलिया से होगा। (Commonwealth Games)
वहीं इंग्लैंड 2 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका से और 4 अगस्त को न्यूजीलैंड से मैच खेलेगा। बता दें कि इस प्रतियोगिता की आठ में से सात टीमों का एलान हो चुका है और आखिरी टीम अगले साल की शुरूआत में तय होगी। वहीं 6 अगस्त को प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल खेले जाएगें। और 7 को प्रतियोगिता का फाइनल होगा। इसके साथ ही 7 अगस्त को ही कांस्य पदक के लिए भी मुकाबला खेला जाना है। (Commonwealth Games)
Also Read : IND vs SA Test Series 2021-22 भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर साउथ अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज
Connect With Us : Twitter Facebook