India news (इंडिया न्यूज़), Cricket News: टीम इंडिया अभी भी ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रहा है। वहीं इसी बीच दुसरे युवा खिलाड़ियों की इंजरी भी अब टीम इंडिया और बोर्ड के लिए चिंता का विषय बन गया है। भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय से इंजरी एक गंभीर समस्या बन गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर हो या डोमेस्टिक, भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठती रहती है।
रॉयल लंदन कप के दौरान पृथ्वी शॉ भी हुए चोटिल
आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले जहां केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस ने चिंता बढ़ा दी है। वहीं बुधवार को इंग्लैंड के रॉयल लंदन कप के दौरान पृथ्वी शॉ भी चोटिल हो गए। लेकिन अब एक के बाद एक खिलाड़ियों की चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। गुरुवार देर रात टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी मिली। दरअसल वो खिलाड़ी मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं है, परन्तु टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुके है।
देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए लगी थी चोट..
आपको बता दें कि, सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने गुरुवार को इस बात कि खुद पुष्टि की है। उन्होनें कहा कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है, जिसके कारण वह तीन से चार हफ्ते क्रिकेट से दूर रहेंगे। भारत के लिए 2021 में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पडिक्कल को इस महीने की शुरुआत में देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए चोट लगी थी। चोट के कारण पडिक्कल यहां चल रही महाराजा केएससीए टी20 टूर्नामेंट में भी नहीं खेल रहे। उन्हें गुलबर्गा मिस्टिक्स की टीम ने चुना था। पर चोट के कारण उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा।
पडिक्कल करीब एक महीने तक रहेंगे क्रिकेट से दूर
भारतीय ओपनर बल्लेबाज पडिक्कल ने ‘फैनकोड’ से बात करते हुए अपनी इंजरी का अपडेट दिया और कहा कि, देवधर ट्रॉफी के दौरान मेरे बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया था। इसलिए मुझे इसके उपचार के लिए छोटी सर्जरी करानी पड़ी। मैं अब करीबन तीन से चार हफ्ते यानी करीब एक महीने तक और खेल से दूर रहूंगा। उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही मैदान पर वापसी कर पाउंगा।
आईपीएल मुकाबलों में एक शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके है देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल ने साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए मात्र 2 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 38 रन बनाए हैं। पहली पारी में उन्होंने 29 और दूसरी पारी में 9 रनों का ही योगदान दिया था। उसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई। आईपीएल में भी इस खिलाड़ी ने पिछले एक दो सीजन में अपनी प्रतिभा के अनुकूल प्रदर्शन नहीं किया था। उनके नाम 57 आईपीएल मुकाबलों में 1521 रन दर्ज हैं जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।