India News, IND vs SA T20 Series : भारतीय टीम कल शाम (9 जून) के 7 बजे से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलती नजर आएगी। कल (9 जून) से शुरू होने वाल टी20 मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के द्वारा तैयारियां आरंभ कर दी है। अबकी बार दक्षिण अफ्रिका की टीम भारतीय दौरे पर है। यह टीम भारत के साथ 5 मैचों की टी20 श्रृखंला खेलेगी। कल शाम को इस सीरीज को लेकर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें राहुल द्रविड़ ने इस सीरीज को लेकर भारतीय टीम की तैयारियों को लेकर खुलासा किया है। साथ में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजुद रहे।
मैच जीतकर भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका
आपको बता देंं की अगर कल के मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो यह पहली टीम बन जाएगी जो लगातार 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीत जाएगी। वहीं टीम के कप्तान के एल राहुल ने कहा की हम यह रिकॉर्ड बना सकते है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा की मैं किसी भी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहा। हमें पहले देश के लिए मुकाबले जिताने के बारे में सोच रहा हुं। अगर टीम यह मैच हार भी जाती है तब भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। हलांकि की राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा की टीम को जीत पर ही फोकस करना चाहिए।
3 साल के बाद भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक की हुई वापसी
दिनेश कार्तिक को लेकर भी राहुल द्रविड़ ने कहा की, दिनेश कार्तिक 3 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे है। उन्हें टीम में फिनिशर का रोल दिया गया है। कोच ने कहा है की जैसे आइपीएल में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है ठीक वैसे ही वह भारतीय टीम के लिए करें। इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह भी मिली है।
Read More : Interview With legendary Cricketer Madan lal
Read More : Interview of Indian women Hockey team Coach Savita Punia by Supriya Saxena
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube