इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Big mistake regarding the safety of players : श्रीलंकाई टीम इस समय टीम इंडिया के दौरे पर है। टी-20 श्रृखंला फिनिश होने के पश्चात् अब श्रीलंका टीम को टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैच पंजाब के मोहाली के स्टेडियम में बिना दशर्को के खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए श्रीलंकाई टेस्ट टीम मोहाली के मैदान में पहुंच गई है। इसी दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शनिवार (26 फरवरी) को पुलिस ने रुटीन चेकअप के चलते श्रीलंका के प्लेयरों की बस से दो गोलियों के खाली खोखे बरामद किए गए। इसी बस से श्रीलंकाई टीम के प्लेयरों को प्रैक्टिस के लिए हर रोज होटल से मैदान में लाया जाता है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान बस के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। आरंभिक जांच में यह पता चला है कि यह प्राइवेट बस चंडीगढ़ के सेक्टर 17 से चलाई जा रही कंपनी तारा ब्रदर्स से इस बस को लाया गया था। सूत्रों के हवाले से पता चला है की ये बस इससे पहले एक शादी के लिए हायर की गई थी। यहां पंजाब में शादियों में अकसर फायरिंग होती रहती है।
बस के ड्राइवर से की जारी पूछताछ : पुलिस (Big mistake regarding the safety of players)
जब फायरिंग के मामले पुलिस से बात की गई तो उनके पास कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस अभी बस के ड्राइवर और मालिक से बातचीत करने में जुटी हुई है। अभी तक यह तक पता नहीं चल पाया है कि बस में फायरिंग किसने और कब की गई थी।
स्टेडियम तक छोड़ने वाली बस में मिले 32 बोर के पिस्टल के खोखे
टीम इंडिया के प्लेयरों को स्टेडियम तक छोड़ने और ले जाने वाली बस में भी मिले 32 बोर के पिस्टल के खोखे। तारा ब्रदर्स की यह बस पार्क स्थित होटल ललित के बाहर खड़ी थी, जहां दोनों टीमों के प्लेयरों के रहने खाने की व्यवस्था की गई है।
Read More : 3rd T20 Toss Update IND vs SL तीसरे टी20 मैच में भारत श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा
Read More : No Audience allowed in 1st Test पहले टेस्ट मैच में दर्शकों की एंर्टी बैन कोहली का 100वां टेस्ट मैच
Read More : 3rd T20 Score Update IND vs SL श्रीलंका ने भारत को दिया 147 रनों का लक्ष्य
Connect With Us: Twitter Facebook