इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
BCCI Will Investigate Saha-Journalist Case: भारत और श्री लंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 फरवरी को किया गया था। भारत की टेस्ट टीम से कईं अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। रहाणे और पुजारा को लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम से ड्राप कर दिया गया है।
इसी के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज वृद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी टीम में नहीं चुना गया है। साहा को टीम में न चुने जाने के बाद एक पत्रकार द्वारा साहा को धमकिया दी जाने की खबर सामने आई थी। इस बात की जानकारी खुद साहा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये दी थी। उन्होंने पत्रकार द्वारा भेजे गए मेसेजेस के स्क्रीनशॉट्स अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किये थे।
शास्त्री ने भी किया ट्वीट (BCCI Will Investigate Saha-Journalist Case)
Shocking a player being threatened by a journo. Blatant position abuse. Something that's happening too frequently with #TeamIndia. Time for the BCCI PREZ to dive in. Find out who the person is in the interest of every cricketer. This is serious coming from ultimate team man WS https://t.co/gaRyfYVCrs
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) February 20, 2022
इस मामले में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी ट्वीट किया। शास्त्री ने बीसीसीआई को इस मामले की जांच करने की सलाह दी। रवि शास्त्री ने इस मामले में अपनी राय देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट के जरिये लिखा कि यह हैरान करने वाला है कि एक खिलाड़ी को पत्रकार द्वारा धमकाया जा रहा है।
ऐसे तो वह पत्रकार अपने पद का दुरूपयोग कर रहा है। वैसे ये भारत की टीम के साथ अब लगातार हो रहा है कि मीडिया खिलाड़ियों को काफी परेशान करने लगा है। उन्होंने बीसीसीआई को इस मामले में छलांग लगाने के लिए कहा है और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से इस मामले में पूरी जांच की मांग की है।
साहा को दी गई धमकी (BCCI Will Investigate Saha-Journalist Case)
After all of my contributions to Indian cricket..this is what I face from a so called “Respected” journalist! This is where the journalism has gone. pic.twitter.com/woVyq1sOZX
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) February 19, 2022
साहा ने पत्रकार द्वारा भेजे गए मेसेजेस के जो स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किये थे,उसमें लिखा था कि आप मेरे साथ एक इंटरव्यू कीजिये। यह अच्छा होगा। अगर आप यह इंटरव्यू डेमोक्रेटिक तरीके से देना चाहते हैं, तो इस मामले में आपको बिलकुल भी फोर्स नहीं करूंगा।
टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक विकेटकीपर को ही चुना है, जो कि मेरे हिसाब से बेहतर है। आपने भी वें 11 जर्नलिस्ट चुने थे, जो मेरे हिसाब से बेस्ट नहीं थे। आप उन्हें चुनिए जो आपकी सबसे ज्यादा मदद कर सकते हैं। इसके बाद उसी पत्रकार ने अगले दिन वृध्दिमान साहा को व्हाट्सअप पर वॉइस कॉल किया, जो साहा ने रिसीव नहीं किया।
तो इस बात पर उस पत्रकार ने देर रात को साहा को मेसेजेस भेजे और कहा आपने मेरा कॉल रिसीव नहीं किया, इसलिए में कभी भी आपका इंटरव्यू नहीं करूंगा। मैं इस तरह का अपमान नहीं सह सकता हूं। मैं इस बात को हमेशा याद रखूँगा। आपको मेरे साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। मेरा कॉल ना उठाकर आपने मेरी बेज्जती की है।
BCCI Will Investigate Saha-Journalist Case
Also Read : Gujarat Titans Official Logo: गुजरात टाइटंस ने लॉन्च किया अपना ऑफिसियल लोगो, ट्विटर पर दी जानकारी
Also Read : IND vs WI 3rd T20I Result: भारत ने वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज में भी किया वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप
Connect With Us: Twitter Facebook