इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Bangladesh team create a new record : बांग्लादेश (Bangladesh) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को उनकी सरजंमी पर एकदिवसीय श्रृखंला में हराते हुए इतिहास कायम किया है। तीसरे और आखिरी वनडे मैच को बांग्लादेश ने 9 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 2-1 से अपने नाम कर लिया। पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 37 ओवर में 154 रन बनाकर ढ़ेर हो गर्ई। जवाब में बांग्लादेश ने 27वें में ही 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की।
दक्षिण अफ्रीका की पारी (Bangladesh team create a new record)
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। ओपनर बैट्समैन डी कॉक महज 12 रन के निजी स्कोर पर ही पैविलियन लौट गए और यह साझेदारी टूट गई। दूसरे ओपनर जैनेमन मलान विकेट पर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।
मलान भी 39 रन बनाकर चलते बने। बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ढ़ेर होते गए। प्रिटोरियस ने 20 और केशव महाराज ने 28 रन की पारी खेली। इस तरह दक्षिण अफ्रीका टीम 37 ओवर में 154 रन बनाकर आलआउट हो गई। तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश के लिए 35 रन देकर 5 विकेट झटके। शाकिब अल हसन ने भी 2 विकेट झटकाए।
बांग्लादेश टीम के लिए आसान लक्ष्य
बांग्लादेशी बल्लेबाजो के सामने यह आसान लक्ष्य था और रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका भी था। जिस मौके का बांग्लादेश ने लाभ उठाया। लिटन दास और तमीम इकबाल ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। लिटन दास अर्धशतक बनााने से चुक गए और 48 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन तमीम इकबाल ने नाबाद रहते हुए मुकाबले को अपनी टीम के नाम किया और 87 रन बनाकर नाबाद लौटे।
शाकिब अल हसन 18 रन बनाकर नाबाद थे और बांग्लादेश ने 27वें ओवर में 1 विकेट पर 156 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। इस तरह बांग्लादेश ने 2-1 से मेजबान दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में पराजित कर दिया, तस्कीन अहमद को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
Read More : South Africa vs Bangladesh ODI series बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हारने के बाद टेम्बा बवुमा ने दि प्रतिक्रिया
Read More : Trending News: Will the bowlers let down CSK. क्या गेंदबाज़ ले डूबेंगे CSK को
Connect With Us: Twitter Facebook